Nathuli Films के यूट्यूब चैनल से नया जबरदस्त गीत रिलीज हुआ है, ये गीत इतना मजेदार है कि जिसे सुनकर आप हंस हंसकर अपना पेट पकड़ लेगें, अमित राज का लिखा यह गीत इस वक्त खूब लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जो सिलसिला लगातार बना है.
यह भी पढ़ें: ब्यो मा घपरोल गीत मचा रहा धमाल, चंद घंटों में देखने वालों की संख्या में तगड़ा उछाल
सोशल मीडिया पर नरसिंह लगेली गीत को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं, और उतने ही समय में यह गीत खूब वाहवाही बटोर रहा है, अमित राज का लिखा यह गीत काफी मजेदार है, जिसे अनूज बडोनी के साथ अमित राज ने आवाज दी है, वा संगीत भी अमित राज ने ही तैयार किया है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया है जिसकी वीडियो में दोनों की गायक अपने गीत का भरपूर आंनद ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पेट पिडा के बाद बिडी की सोड़ पर मंजू का गीत रिलीज, लोग बोले अरे वाह
इन दिनों उत्तराखंड में अजब गजब गीतों को पसंद किया जाता है, जो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं, ठीक यह गीत भी उसी तरह है, जो आपको खूब गुदगुदाने वाला है, वहीं आपको बताते चले इस गीत को सोबन, पवन वा बबन रावत द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।