RUDRANSH ENTERTAINMENT यूट्यूब चैनल से नया GUJRYANI गीत रिलीज हो गया है, SURESH SNEHI वा PRATIKSHA SNEHI की आवाज में आए इस गीत को दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं, वा बेहतरीन प्रतिकियाएं देकर जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शादी के लिए उत्तराखंड की लड़कियों की बढ़ी डिमांड, यह वीडियो बता रहा सच्चाई
उत्तराखंड संगीत जगत जहां एक दिन में हजारों गीत रिलीज होते हैं, नई नई रचनाओं से सजे इन गीतों को दर्शकों काफी पसंद भी करते हैं, उसी तरह इन दिनों पहाड़ी गीत GUJRYANI भी सभी को भा रहा है, SURESH SNEHI वा PRATIKSHA SNEHI की आवाज में आए इस गीत को लिखने का कार्य SURESH SNEHI ने किया है, जिसका संगीत VINOD CHAUHAN द्वारा तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्य वा खुशी की आवाज में झोड़ा गीत हुआ रिलीज, चौंका रहे व्यूज के आंकडें
इस गीत को दर्शकों के बीच प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में लाया गया है, जहां दोनों गायकों को अपने इस गीत का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, विकास उनियाल के द्वारा फिल्माए एवं संपादित इस गीत के कमेंट बॉक्स पर लोग गीत, संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो: