यूट्यूब पर गुंजन की गंज्याली शामिल मिलियन क्लब में, लगातार छू रही दर्शकों का दिल

0
113

उत्तराखंड संगीत जगत में गुंजन डंगवाल (gunjan dangwal) के नाम की गूँज आज भी उतनी ही सुनाई देती है जितनी उनके होने पर l गुंजन हम सब के बीच तो नहीं है लेकिन उनके गीतों में दिया दिव्य संगीत आज भी हमारे कानों में खनकता है, और इस बार तो उनकी गंज्याली (ganjyali ) भी अपनी गूंज से उत्तराखंड के कोनों कोनों तक पहुंचने में सफल रही है और मिलियन क्लब में शामिल हुई है l 

यह भी पढ़े : गर्व : देवभूमि की बेटी हिमानी सेमवाल बनीं सहायक अभियोजन अधिकारी

जी हां हम बात कर रहें है साल 2020 में रिलीज हुए सांग गंज्याली (ganjyali ) की जिसने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के हर एक कोने में अपनी धूम मचाई और मिलियन क्लब में अपना नाम शामिल किया l संगीत जगत में गीत तो कई रिलीज होते है लेकिन श्रोताओं के दिलों में जगह बना पाए ऐसा तो सभी के बस का नहीं होता कुछ ही लोग होते है जिनकी आवाज और संगीत नींद में भी कानों में सुनाई देता है और ऐसा ही एक नाम उत्तराखंड संगीत जगत में गुंजन डंगवाल का था जिनके संगीत की धुन उनके न होने के बाद भी उनके श्रोताओं के कानों में बजती है और सालों बाद भी गीत वायरल होने की होड़ में आगे ही रहते है और कुछ ऐसा ही देखने को मिला गीत गंज्याली (ganjyali )के साथ

यह भी पढ़े : इन दिन पेश होगा धामी सरकार का बजट, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

वैसे तो हमने अपनी कई खबरों में इस शानदार गीत की तारीफ करी है और गीत में दिए सभी कलाकारों के सहयोग की भी बात करी थी लेकिन एक बार फिर बता दें इस वायरल गीत में मनमोहक आवाज उत्तराखंड के सितारे स्वर्गीय गुंजन की थी जबकि गीत को Composed व  Music भी गुंजन के द्वारा ही किया गया वही गीत के बेहतरीन लिरिक्स  Pradeep Lingwan  के द्वारा लिखें गए थे जबकि Additional Lyrics  Kailash Dangwal के रहें है l गीत को mjv digital के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया था l

यहां ले गीत आंनद –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।