जन्मदिन पर रिलीज हुआ गुंजन डंगवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस

0
515
जन्मदिन पर रिलीज हुआ गुंजन डंगवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस

बीते वर्ष उत्तराखंड संगीत जगत के एक चमकते सितारे गुंजन डंगवाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन जाते जाते अपनी आवाज वा संगीतकला में शानदार गीतों की विरासत अपने दर्शकों के लिए छोड़ गए, उत्तराखंड के लोकगीतों की आत्मा बचाए रखने के साथ ही उन्हें नया स्वरूप प्रदान करने की सफल कोशिश करने वाले गुंजन की जादुई आवाज एक बार फिर आपको नए गीत से मंत्रमुग्ध करने के लिए हााजिर हो गई है.

यह भी पढ़ें: अमित डोरेमॉन की एक्टिंग ने बनाया दर्शकों को दीवाना,रिलीज़ हुआ मजेदार वीडियो।

आज यानी 4 सितंबर को गुंजन के जन्मदिन के अवसर पर  Third Button Studio द्वारा उन्हें ट्रिब्यूट करते हुए गुंजन के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा कर सभी के बीच लाया गया, जिसे सुनने के बाद उनके चाहने वालों की आंखों में आंसू आ रहे है, उनके चाहने वालों के लिए ये सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि एक बेशकीमती खजाना है, जिसकी कोई तुलना नहीं है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा पर सीमा पंगरियाल का यह गीत सुनकर बिलक उठे लोग

MGV DIGITAL यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए स्यूंद गीत को गुंजन डंगवाल के साथ ही रंजीत सिंह, अमित खरे, अंजलि खरे, आशीष गुसांई, विवेक नौटियाल वा विशाल शर्मा ने अपनी आवाज का विशेष सहयोग प्रदान किया है, Pradeep Lingwan और Kailash Dangwal द्वारा इस गीत की शानदार रचना की गई है, कंपोजिशन वा संगीत सजाने का कार्य गुंजन डंगवाल ने किया है, बेटे के सपनों का पूरा करने वाले गुंजन के पिता कैलाश डंगवाल द्वारा उनके जन्मदिन को हर बार खास बनाने का प्रयास किया जाता है जो इस बार भी देखने को मिला, बेटे के इस गीत को लेकर कैलाश डंगवाल ने अपनी फेसबुक वॉल से कहा कि स्यूंद सिर्फ गीत नहीं है, हमारे लिए जीवन दर्शन है, मिट्टी थे, मिट्टी में पले बढ़े और मिट्टी में मिल गए, बीच में जरा सा वात्सल्य और करुणा का समागम हो गया, उसका था, उसी ने दिया और उसी ने ले लिया, यही इस गीत का सार है.

यह भी पढ़ें:  इंदर आर्य की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट

अपने संगीत से उत्तराखंडी लोकगीतों को हजारों-लाखों लोगों तक पहुंचाने वाले गुंजन के गीतों के एक अलग रस्याण ही उनको भीड़ से अलग पहचान देती है, जो आज भी कायम है, उनके इस गीत को ऑडियो वर्जन में आप सभी के बीच लाया गया है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।