गुंजन डंगवाल लेकर आ रहे हैं जल्द कुछ नया ‘माटा का भरूला’ गीत का प्रोमो रिलीज़ ! पढ़ें कब रिलीज़ होगा ये गीत ?

0

संगीतकार और चैत्वाली लोकगीत को विश्व पटल तक पहुँचाने वाले गुंजन डंगवाल लगातार अपने संगीत में नवीनता के लिए जाने जाते हैं। गुंजन अपने यूट्यूब चैनल पर माटा का भरूला गीत का प्रोमो रिलीज़ कर चुके हैं पढ़िए क्यों खास है ये गीत

गीतकार अशरूपी देवी ,कैलाश डंगवाल ,बनवारी लाल हैं गीत में गुंजन डंगवाल ,विशाल शर्मा एवं रजनी राणा ने आवाज दी है। संगीत गुंजन का ही है ताल संयोजन रणजीत सिंह का है।
आपने Pahadi A Cappella में इस तिकड़ी का धमाल देखा ही होगा। तो एक बार फिर माहौल में गर्मी आने वाली है फ़िल्हाल आप प्रोमो देख के अंदाजा लगाइए।

अनिशा रांगड़ का नया गीत बोल बामणी अभी -अभी हुआ रिलीज़ !! देखें आप भी !!

वीडियो मेकिंग Third Button Studios द्वारा किया गया है। गीत के रेडियो पार्टनर रेडियो ख़ुशी हैं। गीत में कई चीजें खास हैं तो इंतजार रहेगा सभी दर्शकों को रविवार का क्योंकि माटा का भरूला गीत सुपर सन्डे को MGV DIGITAL पर रिलीज़ होना वाला है।

संघर्षों से तपकर सफलता के शिखर पर पहुंची लोकगायिका हेमा नेगी करासी !! जानिए कैसा रहा उनका सफर !!

Hillywood News
Rakesh Dhirwan
आनंद लीजिए आप तब तक प्रोमो का जल्द मिलते हैं।

https://youtu.be/wbjflE6Vi2E

Exit mobile version