गुलजार छानिवाला ने उत्तराखंडी फैंस को दी ठंडी ठंडी गीत की सौगात !

2

गुलजार छानिवाला के गीतों की धूम पूरे देश में है ,गुलजार ने अपने उत्तराखंडी फैंस को ठंडी ठंडी गीत से सौगात दी है

भोले लव यू से तने पूरा देश इन्हीं के गाने सुनकर बोलने लगा था और ट्रेंडिंग के बादशाह गुलजार छानिवाला ने पूरे उत्तराखंड के दर्शकों को ठंडी ठंडी गीत से सौगात दी है,देवभूमि उत्तराखंड के कण कण में  शिव विराजमान हैं।

यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ प्रियंका पंवार का आवारा छोरा गढ़वाली गीत।

गुलजार के लिरिक्स और संगीत के तो फैंस कायल हैं ही साथ ही उनके अंदाज के भी फैन हैं,गुलजार की वीडियो में देखने के लिए बहुत कुछ होता है बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी से लेकर कहानी और एक सन्देश अवश्य मिलता है कभी किसान का दर्द झलकता है तो कभी सेना के जवान का शौर्य

यह भी पढ़ें : अगर डांस के दीवाने हैं तो मौका है ऑनलाइन हुनर दिखाने का’नचले उत्तराखंड’ के ऑडिशन शुरू

गुलजार छानिवाला की शानदार रचना और गायन,संगीत से सजा ये गीत उत्तराखंडी दर्शकों को खूब भा रहा है और अच्छे व्यूज बटोर रहा है पौने चार मिनट के गीत में उत्तराखंड से उनका लगाव और राम मंदिर का जिक्र सब था, साथ ही हर विपदा से शंकर ही निवारेंगे का संदेश भी दिया,तो वहीँ माँ गंगा के शीतल जल का अहसास भी करा दिया।

यह भी पढ़ें : अगर डांस के दीवाने हैं तो मौका है ऑनलाइन हुनर दिखाने का’नचले उत्तराखंड’ के ऑडिशन शुरू

गुलजार छानिवाला ने उत्तराखंड सरकार को विशेष धन्यवाद अदा किया और अपना गीत उत्तराखंड को समर्पित कर दिया

 

Exit mobile version