उत्तराखंड में बढ़ता फिल्म उद्योग,जय माँ धारी धार्मिक फिल्म चल रही हाउसफुल।

0

उत्तराखंड फिल्म जगत कई वर्षों के संघर्षों के बाद अब जाकर अपनी पहचान बनाता नजर आ रहा है,बीते एक दो सालों से यहाँ के फिल्म उद्योग में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण हुआ जिन्हें देखने दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे और फिल्मों ने सदैव ही क्षेत्रीय भाषा के संरक्षण में अपनी अहम् भूमिका निभाई है जिससे आज की पीढ़ी भी अपने पुराने रीति रिवाजों को जान पाई और अपनी बोली भाषा के महत्त्व को समझ पाई।

growing-film-industry-in-uttarakhand-jai-maa-dhari-religious-film-running-housefull   

पढ़ें यह खबर: सावन की बौछारों के साथ शिवा भट्ट का शानदार भजन रिलीज़

उत्तराखंड के परिवेश एवं सामाजिक मुद्दों को फिल्मों के जरिए समाज के सामने लाने के लिए उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोग लगातार प्रयासरत हैं,बीते दो तीन सालों में यहाँ के सिनेमा जगत ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जिनमें मेरु गौं,खैरी का दिन,थोकदार,सुबेरो घाम,भुली ए भुली,बथौं जैसी कई अन्य फ़िल्में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई।प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।

पढ़ें यह खबर: अमित सागर ने रिलीज़ किया नया वीडियो,लोकेशन व डायरेक्शन की हो रही तारीफ़।

हाल ही में अंकिता भंडारी केस से मिलती जुलती फिल्म ‘पोथली’ ने 1 महीने से भी अधिक सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी और खींचा,उत्तराखंड का आम जन मानस इस फिल्म को देखकर काफी भावुक भी हुआ एवं निर्माता को इस साहसी कदम के लिए काफी सराहना भी मिली,देहरादून से फिल्म ने अब श्रीनगर का सफर तय कर दिया है और इन दिनों श्रीनगर में फिल्म दिखाई जा रही है।

पढ़ें यह खबर: केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन बैन, शालीन कपड़ों में ही मिलेगी एंट्री

हाल ही में उत्तराखंड की पहली धार्मिक फिल्म जय माँ धारी देहरादून के सिनेमघरों में रिलीज़ हुई,भारी बरसात के वावजूद भी दर्शक इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों तक पहुँच रहे हैं और फिल्म हॉउसफुल चल रही है।उत्तराखंड के सिनेमा के लिए ये स्वर्णिम दौर है,प्रवासी उत्तराखंडियों को दिल्ली,देहरादून में भी अपनी बोली भाषा की फ़िल्में देखने को मिल रही हैं।जिससे नई पीढ़ी भी अपनी जड़ों से जुड़ सके और अपने रीति रिवाजों को जान सके।वहीँ खबर है कि जल्द ही पितृकूडा फिल्म की भी शूटिंग शुरू होने वाली है जिसमें उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की ऐसी कहानी दर्शाई जाएगी जिसे लोग भूलते जा रहे हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

 

Exit mobile version