सरकार का बड़ा एक्शन, उत्तराखंड के इन स्कूलों में लगेगा ताला

0
सरकार का बड़ा एक्शन, उत्तराखंड के इन स्कूलों में लगेगा ताला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल कार्यालय ने उत्तराखंड के 7 स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी है, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये स्कूल सीबीएसई के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल कार्यालय ने उत्तराखंड और यूपी के 10 स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी है, जिसमें 7 स्कूल उत्तराखंड तो 3 स्कूल उत्तर प्रदेश के शामिल हैं, बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक इन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं नियमित तौर पर नहीं हुईं, साथ ही मान्यता संबंधी कई नियमों की अनदेखी की गई। सीबीएसई के संयुक्त सचिव एफिलिएशन की ओर से इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

CBSE दून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने पूरे मामले पर कहा कि पिछले तीन सालों से 09 से लेकर 12 तक के छात्र नहीं थे। जो स्कूल बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए स्पांसर नहीं कर पा रहे हैं, जिनमें बच्चे नहीं है, उनमें कारण क्या है, उसी कारण से इन दस स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी गई, जो भी स्कूल गलत तरीके अपने काम करेगा उसके खिलाफ एक्शम किया जाएगा, इन 10 स्कूलों के अलावा कई स्कूल भी गलत तरीके से संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version