उत्तराखंड में 11 सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 15 सितंबर से 4,400 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें पुलिस, वन आरक्षी और इंटर और स्नातक स्तरीय पद शामिल हैं। आयोग आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम जारी करने के लिए एक शेड्यूल तैयार करने में जुटा हुआ है। प्रदेश सरकार ने अब तक 16,000 से अधिक पदों पर युवाओं को नौकरी दी है, जो तीन साल में सबसे अधिक नौकरी देने का रिकॉर्ड है।
मुख्यमंत्री धामी ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करके उनका सम्मान किया। अब, सरकार ने राज्य के 11 विभागों में खाली पदों पर 4,400 भर्ती करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभागों से प्राप्त खाली पदों के प्रस्ताव पर पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि 11 विभागों से लगभग 4,400 खाली पदों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन पदों की भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस महीने के 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी
“नौकरी के अवसर पुलिस आरक्षी (2,000 पद), वन आरक्षी (700 पद), इंटर स्तरीय पदों जैसे सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक (1,200 पद), वैयक्तिक सहायक (280 पद), वैज्ञानिक सहायक (50 पद), स्नातक स्तरीय पद (50 पद), सहायक विकास अधिकारी (40 पद), वाहन चालक (25 पद), लाइब्रेरियन (10 पद), प्राथमिक शिक्षक एसटी (15 पद), और आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में (35 पद) पर उपलब्ध होंगे।”
प्रदेश में 4,400 पदों पर युवाओं को नौकरी मौका मिलने जा रही है। अब तक 16 हजार युवाओं को विभागों में नौकरी मिल चुकी है। सरकार ने राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाने के बाद प्रतिभावान युवाओं को अब चार-चार नौकरियों में चयन हो रहा है। पहले नकल माफिया की ओर से नौकरी का सौदा करने से एक ही परिवार के सदस्यों को चार-चार नौकरियां मिलती थी। हमने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री