खुशखबरी : DIZI BHARAT कम्पनी ने उत्तराखंड में निकाली बंपर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन 

0
कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर निकलेगी जल्द भर्ती 

भारत रजि. क. ने प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए “डिजीटल इंडिया” की तर्ज पर भारत के हर एक गांव-शहर, छोटे व बड़े बिजनेस को डिजीटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है तथा बिज़नेस को बड़ाने का काम करती है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के युवाओं के लिए आई खुशखबरी, UKPSC में निकली बंपर भर्तियां

DIZIBHARAT के मैनेजिंग डायरेक्टर सक्षम सक्सैना ने कम्पनी डिजीटल फील्ड में 360 मार्केटिंग, चुनाव मैनेजमेंट, प्रोफेशनल प्रॉडक्ट शूट के अलावा बॉलीवुड एक्टर, टी. वी एक्टर उपलब्ध कराती है, एड फ़िल्म, वेब सीरीज, म्यूज़िक एल्बम, आदि के लिए टी सीरीज, जी म्यूज़िक, सोनी म्यूज़िक आदि के प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।

यह भी पढ़े  : खुशखबरी: गीता उनियाल के कैंसर का ऑपरेशन रहा सफल,पोस्ट कर जानकारी की साझा।

कम्पनी दिसंबर प्रथम सप्ताह में 2020 में ही हल्द्वानी ऑफिस खोलने जा रही है एवं फ़रवरी 2023 तक देहरादून ऑफिस ओपन करेगी। सक्षम मूलतः उत्तराखंड शीशमहल हल्द्वानी के निवासी हैं तथा सैंट पॉल स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने बताया वर्तमान में डिजीभारात का ऑफिस दिल्ली के प्रीत विहार एवम गाजियाबाद के कौशांबी में उपलब्ध है कम्पनीका 2023 तक लगभग 10 से 12 प्रदेशों में ऑफिस खोलने का लक्ष्य है। सक्षम ने बताया कि कंपनी को उत्तराखंड में 100 फील्ड सैल्स एक्सक्यूटिव 12 टीम लीडर तथा 2 स्टेट हैड की आवश्कता है जो की अपने ही क्षेत्र व जिले में रहकर कंपनी के लिए कार्य करने का सुनहरा मौका है।

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए। 

 

Exit mobile version