देहरादून: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें। सीआरपीएफ ने 14 सौ से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी युवा सीआरपीएफ ज्वाइन कर समाज की सेवा करना चाहते हैं, वो आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Ranji Trophy: उत्तराखंड के दीपक धपोला ने किया कमाल, BCCI के सचिव ने की तारीफ
आपको बताते चले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल के 14 सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार एएसआई स्टेनो के 143 पदों और हेड कांस्टेबल के 1315 पदों समेत कुल 1458 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 तक अपनी एप्लीकेशन जमा कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सौ रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, हालांकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
यह भी पढ़े : अल्मोड़ा मे एक मुर्गी ने एक दिन में दिए 31 अंडे, हक्के-बक्के रहे गए लोग
आवेदन के योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर विजिट करें।
शैक्षिक योग्यता –
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए l
आयु सीमा
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम या 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।