हमेशा ही अपने बेहतरीन कंटेंट से दर्शकों के दिलों में गहराई से छाने वाले सूरज निर्वाण हर बार की भातिं इस बार भी तड़कती भड़कती दुनिया से परे एक पवित्रता से भरा गीत लेकर आए है जिसे सुन दर्शकों को देवभूमि के कण कण में विराजमान सुंदरता का आभास हो गया है l
यह भी पढ़े : चिंताजनक : महंगाई के मामले में उत्तराखंड देश में शिखर पर
जी हां आपको बता दें तबला वादक सूरज निर्वाण की आवाज में आत्मा से परमात्मा का मिलन कराता नया गीत ‘Man Lago रिलीज हो गया है,जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी किया है lसूरज निर्वाण ने महीने महीने के अंतराल के बीच अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक एक शानदार गीत जारी किए जो कि इस तड़कती भड़कती दुनिया से परे रहें है और इस सुंदरता के कारण दर्शकों से शानदार रिस्पांस भी देखने को मिला जिसके बाद अब सूरज ने अपने दर्शकों के लिए उसी ट्रेक पर एक और धमाकेदार गीत का तोहफा दिया जिसे सुन दर्शकों का मन गीत में ही रम गया l
यह भी पढ़े : Rapper raj singh का नया पंजाबी रैप सॉन्ग रिलीज, दर्शकों से मिल रहा है प्यार
दिल छू देने वाली रचनाएं देने वाले सूरज निर्वाण की इस रचना की भी कोई सीमा नहीं है हमेशा ही दिलों में बसने वाली रचनाएं देने वाले सुरन ने इस बार भी वही किया और अपनी शानदार रचना से सबका मन मोह लिया l सूरज ने जारी किए अपने इस गीत से दर्शकों को बतलाया है कि अध्यात्म हमेशा मेरे जीवन का एक मूल आधार रहा है। मैंने हमेशा संतों और साधुओं की शिक्षाओं पर विश्वास किया है और उनका पालन करने की कोशिश की है जिन्होंने कई साधकों को अपने ग्रंथों और ज्ञान से आलोकित किया है। मैंने इस बार ऐसे ही एक संत “श्री कबीर दास जी” से प्रेरणा लेकर उनके पारंपरिक गीतों की रचना की है और उन्हें एक आधुनिक धुन दी है। सूरज का मानना है कि उनका नया गीत ‘मन लागो मेरो यार’ निश्चित रूप से आपकी आत्मा को ऊपर उठाएगा और आपको एक आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाएगा।
यह भी पढ़े : घर बैठे कौसानी की सैर करवाएगा यह गीत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
साथ ही यह भी बता दें सूरज निर्वाण के इस नए गीत में उन्होंने खुद फ़ीचरिंग की है व इनके इस वीडियो गीत का फिल्मांकन crab baba के द्वारा किया गया है l वही उनके इस गीत में Video Plunex Production के द्वारा बनाया गया है l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।