उत्तराखंड के बेहतरीन फिल्मकार एवं निर्देशक नागेंद्र प्रसाद जल्द ही स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं,हाल ही में जोड़ीदार वीडियो का प्रोमो रिलीज़ हुआ है जिसमें नागेंद्र प्रसाद और योगिता खंतवाल की शानदार जोड़ी नजर आए।
राजलक्ष्मी गुड़िया और गौतम सुंडली की आवाज में रिकॉर्ड गीत जोड़ीदार का वीडियो प्रोमो Np फिल्म्स से रिलीज़ हुआ है,इस गीत को संजय राणा ने संगीत से सजाया है।
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ दर्शकों की पसंद बना गढ़वाली गीत हुलिया !संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ रच रहे इतिहास !
नागेंद्र प्रसाद उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता हैं लेकिन अब कम ही स्क्रीन पर नजर आते हैं और अधिकांश कैमरे के पीछे अपनी रचनात्मकता से किसी भी गीत को चार चाँद लगाते हैं,दो दशकों से भी अधिक उत्तराखंड संगीत से इनका जुड़ाव इनके कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है,किशन महिपाल के सुपरहिट गीत सेमेन्या बौजी में भी आप नागेंद्र प्रसाद को देख चुके होंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र रावत से मिली अभिनेत्री भाग्यश्री ,फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा !
और अब फिर नागेंद्र प्रसाद स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं,जोड़ीदार प्रोमो काफी आकर्षक लग रहा है,नागेंद्र और योगिता की जोड़ी ऑन स्क्रीन काफी रोमांटिक लग रही है 1.25 मिनट के प्रोमो में ही वीडियो काफी शानदार नजर आ रहा है,जितना प्रोमो में नजर आ रहा है उसे देखकर लगता है दर्शकों को कुछ ख़ास जरूर देखने को मिलेगा,इतना ही शानदार गौतम सुंडली और राजलक्ष्मी गुड़िया ने इस लव सॉन्ग को गाया भी है।
यह भी पढ़ें: मिजाज मेरी मधुली वीडियो गीत से हुई फुर्की बाँद फेम जोड़ी की धमाकेदार वापसी !
अपने पाठकों एवं दर्शकों को जानकारी दे दें जोड़ीदार वीडियो 10 अक्टूबर को Np फिल्म्स पर रिलीज़ होगा तो आप भी तैयार रहिए रोमांस और प्रेम की वर्षा की बौछारों के लिए।इसका फिल्मांकन एनी शॉ ने किया है और ड्रोन शॉट भी उन्ही के हैं,जोड़ीदार एक लव सॉन्ग है तो इसकी शूटिंग भी चुनिंदा जगहों पर की गई है,वीडियो को मसूरी ,हर्षिल एवं देहरादून की वादियों में फिल्माया गया है।नागेंद्र प्रसाद ने अभिनय एवं रोमांस के साथ जोड़ीदार गीत को निर्देशित भी किया है।
फिल्हाल आप प्रोमो का आनंद लीजिए अधिक जानकारी के लिए आपका जुड़ाव बेहद जरुरी है।
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।