उत्तराखंड राज्य अपने प्राकृतिक नज़ारे के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं, ऐसे में हर कोई यहां आने का सपना रखता है, यहां की खूबसूरती को देखना चाहता है, कठैत प्रोडक्शन से आए नए गीत में भी आप देखेंगे कि किस तरह शहरी लोग पहाड़ की हरियाली, मौसम और शांत माहौल का आनंद लेने के लिए बेताब रहते हैं.
यह भी पढ़ें: इस वायरल पहाड़ी गीत की धुन पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे आप
उत्तराखंड जहां आपको बारामास प्राकृति का सुंदर रूप देखने को मिलेगा, यहां की खूबसूरती जो सालभर कई लोगों को आकर्षित करती है, ऐसे में लोग भला उत्तराखंड को कैसे भूल सकते हैं, ऐसा ही दृश्य देखने को मिला Kathait Production से आए नए गीत PAHADON MA में, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग यहां आने के लिए उत्सुक रहते हैं.
यह भी पढ़ें: सौरभ मैठाणी-मीना राणा ने की राधाकृष्ण की स्तुति, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त
इस गीत को अमित डोरेमॉन और कंचन भंडारी की अदाकारी में फिल्माया गया है जिन्होंने बखूबी अपने अभिनय से इस पूरे कॉन्सेप्ट को आप सभी के सामने रखा है, वहीं बता दें इस सुंदर गीत को Mr Raftaani ने लिखा है कंपोजिंग के साथ वीडियो के एक भाग में इनके द्वारा रैपिंग का तड़का भी लगाया गया है, जिसने इस गीत में चार चांद लगाए हैं, कंचन भंडारी की आवाज में आए इस गीत का संगीत dj masum ने तैयार किया है, जिसका फिल्मांकन एंव संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है, इस गीत के कमेंट बॉक्स पर नजर डाली जाए तो आप देख पाएंगे की दर्शक गायिकी से लेकर गीत में फिल्माएं गए उत्तराखंड के खूबसूरत दृश्य को कितना पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।