संगीत जगत एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ कभी कभार जो मेहनत करता है उसकी आमदनी कोई और ही उठा ले जाता है,उत्तराखंड के गिंजयाली फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत ने pahadi music स्टूडियो के खिलाफ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म एक अभियान चलायाहै,उक्त पेज बिना निर्माता की अनुमति से नया गीत रिलीज होते ही पोस्ट कर देता है जिससे निर्मातों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
गिंजयाली फिल्म्स ने संगीत जगत के हित में अपनी आवाज बुलंद की है,किसी भी गीत/वीडियो को बनाने में मेहनत के साथ ही निर्माताओं का पैसा भी लगता है और अगर कोई बिना अनुमति के प्रोमोशन के नाम पर वीडियो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर देते तो निर्माता को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : देहरादून का दून स्टूडियो बना हिट गीतों का गढ़ !यहीं से निकले काजल ,छल कपट जैसे सुपरहिट गीत !
निर्माता पप्पू रावत ने सोशल मीडिया पर pahadi music studio के खिलाफ विरोध जाता है साथ ही पेज के एडमिन को वीडियो हटाने के निर्देश भी दिए हैं अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही की भी चेतावनी दी है,हुआ यूँ कि हाल ही में गिंजयाली फिल्म्स से जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण का माहेश्वरी जागर रिलीज़ हुआ था जिसके बाद pahadi music studio ने इसे अपने पेज पर पोस्ट कर दिया जिससे निर्माता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,अन्य संगीत से जुड़े जानकारों का इस मुहिम का भरपूर समर्थन मिल रहा है और अन्य कई पेज भी इस श्रेणी में शामिल हैं जिन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें : भतीजे को पसंद आई डाँडा गौं की बाँद चाचा धनीराम को भेजा रिश्ते के लिए! दर्शकों को खूब पसंद आया कांसेप्ट!
अगर आपको संगीत के हित में ये कदम सराहनीय लगता है तो अपनी राय हमें जरूर भेजें क्योंकि जिस हक़ का कोई वाकई में हकदार है तो वो जरूर मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें : स्वरकोकिला मीना राणा ने दी गढ़वाली भजन ॐ श्री गणेशाय नमः भजन को आवाज !
pahadi music studio पर पोस्ट माहेश्वरी जागर
इस पेज पर आप वीडियो देख सकते हैं।
https://www.facebook.com/watch/?v=352331189284073&extid=F7tKY04XsgIX6QtE
गिंजयाली फिल्म्स से रिलीज़ हुआ माहेश्वरी जागर : https://youtu.be/V2bjfh73vLs