उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित जोड़ी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आई है,जी हाँ हम बात कर रहे हैं कैन भरमाई,छल कपट जैसे अनगिनत सुपरहिट गीत दे चुकी जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की,केशर पंवार द्वारा रचित गीत घिच्चु बांगू यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है।
यह भी पढ़े : लेंस लगाने वाले इन बातों का रखें ध्यान वरना अपनी आंखों से हाथ धो बैठेंगे आप
लम्बे अरसे के बाद दर्शकों को केशर पंवार व अनिशा रांगड़ की आवाज में एक नया गीत सुनने को मिला, घिच्चु बांगू गीत जिसको प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है l केशर पंवार लेखनी के धनी हैं इसमें कोई दो राय नहीं हैं,इस बार भी केशर पंवार ने अपने गीत से मॉडर्न ज़माने को बखूबी गीत में पिरोया है,सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन और इसकी आम जन मानस तक पहुँच ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली ग्रामीण महिलाओं तक भी पहुँच गई है जो अपने घर के कामकाजों से दिन भर व्यस्त रहती हैं लेकिन फिर भी सोशल मीडिया की पूरी खबर रखती है और खुद को भी एक्टिव दिखाने के लिए तरह तरह की नौटकियां करती है l वही कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर नौटकियां करती आए दिन नजर आती हैं,बस इसी विषय पर केशर पंवार ने गीत रचा है,मॉडर्न ज़माने के रहन सहन में बदलाब आया है किसी का कोई भरोषा नहीं कोन कब क्या करें इस बात अंदेशा नहीं लगाया जा सकता और इस परिवर्तन के बीच इतना भी मॉडर्न नहीं होना है कि सोशल मीडिया पर आपकी नौटकियां अलग ही चमके l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में हर तरफ इस कुमाऊनी गीत का हो रहा शोर, क्या आपने सुना?
RANGRA PRODUCTION के बैनर तले जारी कुछ घंटे पहले जारी इस गीत ने अपने जबरदस्त बोलो के चलते सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है और करें भी क्यों न आखिर हकीकत से जो शब्द मेल खाते है,और युवाओं के दिल के जो इतने करीब है l अनिशा और केशर की बेजोड़ जुगलबंदी में रिलीज हुए इस गीत में RAKESH BHATT का एक तरफ़ा संगीत कमाल का रहा है जिसमें अलग लेवल की रिधम Shubhash Panday सुनने को मिल रही है वही इस नए गीत को प्रोडूयस Mukesh Rangra के दवारा किया गया है l रिलीजिंग के बाद से ही दोनों की गायिकी पर एक तरफ़ा कमेंटों का बोल बाला भी जबरस्दत ढंग से देखने को मिल रहा है l
यहां सुने गीत –
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।