बारिश में भीगते हुए कपल ने इस रोमांटिक गाने पर खुलकर किया रोमांस, वीडियो वायरल

0
221
बारिश में भीगते हुए कपल ने इस रोमांटिक गाने पर खुलकर किया रोमांस, वीडियो वायरल

बरसात के दिनों को सबसे रोमांटिक मौसम के क्षण के रूप में चुना जाता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे लोगों को बस एक पल के लिए रुकने और घूरने पर मजबूर कर देते हैं, बरसात में वो क्षमता है जो आपको साथी के साथ कुछ अद्भुत सहज गुणवत्तापूर्ण समय बिताने पर मजबूर कर देती है, इसी दृश्य को दर्शता नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल RIMJHIM BAARISH रखा गया है.

यह भी पढ़ें: राकेश पंवार के साथ अंजलि खरे ने बाँधा समां,रिलीज़ हुआ खूबसूरत लव सॉन्ग।

indus films यूट्यूब चैनल से इस गाने को रिलीज किया गया है, Yash Mishra और Astha Singh की आवाज में इस रोमांटिक गाने को आप सभी के बीच पेश किया गया है, Navneet Tomar के लिखे इस गाने में आपको बरसात में रोमांस का मजा देखने को मिलेगा, इन दिनों हो रही बरसात की नजाकत को देखते हुए लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.
RIMJHIM BAARISH म्यूजिक वीडियो में Yash Mishra के साथ Priyanka लीड रोल में दिखी जिन्होंने बरसात के इस मौसम में रोमांस करते हुए फैंस को भी दीवाना बना दिया है, Karan Epic की कोरियोगाफी में गाने को फिल्माया गया है, जिसमें Navneet Tomar ने डायरेक्टर के साथ प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है.
यहां देखें पूरा वीडियो: