गीताराम कंसवाल के नए गीत ने लूटी वाहवाही, आपने देखा क्या

0

रेश्मा छोरी, हे कांछी मेरी रामकली जैसे कई धमाकेदार गीत आप सभी के बीच रखने वाले गीताराम कंसवाल जो कि अपने एक अलग स्वरूप के गीतों के लिए जाने जाते हैं, इसी बीच अब कंसवाल आप सभी के बीच अपना नया गीत लेकर आए हैं, उनके इस गीत को भाना म्यूजिक (Bhana Music) से दर्शकों के बीच लाया गया है। 

यह भी पढ़ें: राजधानी में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी

गीताराम कंसवाल जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में नया आयाम खड़ा किया है, उन्होंने कई उत्तराखँडी गीत, जागार, भजन गाए हैं जो काफी हिट साबित हुए हैं, उनके कई गीत तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज बटोरे हैं, और इसे सिलसिले के बीच अब कंसवाल आप सभी के बीच नया धामाका लेकर आए हैं। उनका नया गीत “हे कुशला “Hey Kushla” रिलीज हो गया है, इस गीत को Bhana Music  से जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: सालों बाद लोकगीत ‘ता छूमा’ सुर्ख़ियों में, युवाओं की पसंद का दिखा तालमेल

अब इस गाने “Hey Kushla” की बात की जाए तो प्रोडक्शन से इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, हांलाकि उनके इस गीत धुन आपने को जरूर सुना होगा, उसी पुरानी धुन को इस गीत में नया रूप देना की कोशिश की गई है, जिसे चलते दर्शकों द्वारा इस गीत खूब पसंद किया जा रहा है, इस गीत का संगीत Vicky Juyal ने तैयार किया है जिसकी मिक्सिंग मास्टरिग भी उन्हीं के द्वारा की गई है। जिसका फिल्मांकन Kapil Jakhmola वा प्रोड्यूस Gambheer Chauhan के द्वारा किया गया है।

यहां सुने =

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।

 

 

 

Exit mobile version