गीताराम कंसवाल और मीना राणा की जुगलबंदी बनी दर्शकों की पसंद

0
345
गीताराम कंसवाल और मीना राणा की जुगलबंदी बनी दर्शकों की पसंद

उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक गीताराम कंसवाल (Geetaram Kanswal) एवं मीना राणा (Meena Rana) की जुगलबंदी में आया नया गीत ‘ये लगी तांदी’ (ye lagi taandi ) लाखों श्रोताओं की पंसद बन रहा है , गौरा म्यूजिक प्रोडक्शन  (Gaura Music Production ) के बैनर तले इसे जारी किया गया, श्रोताओं ने की गायिकी की जमकर तारीफ की. 

यह भी पढ़े : जानिए देवलगढ़ के इस खास मंदिर का इतिहास, कैसे हुआ माता गौरा का यहां निवास 

आपको बता दें की उत्तराखंडी गायक गीताराम कंसवाल (Geetaram Kanswal)एवं स्वर कोकिला मीना राणा (Meena Rana) की जुगलबंदी में आए नए गीत ये लगी तांदी’ (ye lagi taandi ) ने दर्शकों को  झूमा दिया है गीत की रिलीजिंग के बाद से ही गीत की जमकर प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की जा रही है और गीत कम समय में ही अच्छे खासे व्यूज बटोरे जा रहा है l

यह भी पढ़े : धनराज शौर्य और मीना राणा के गीत ‘बिंदुली बाठिया’ के दीवाने हुए दर्शक

वही बात करें गीत को चार चाँद लगाने की तो गीत को अपने शानदार अभिनय से सातवें आसमान पर उत्तराखंड के जाने माने कलाकार DP Goswami और  Chandrakala Bhandari के द्वारा उतारा गया है जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से गीत में दर्शकों को आख़िरी तक बना के रखा है l वही गीत को अपने  शानदार म्यूजिक से और भी दमदार बनाने का कार्य  Rohit Modka के द्वारा संभाला गया है l इस पूरे वीडियों गीत के Director: Naresh khatri रहें है l साथ ही साथ आपको यह भी बता दें की यह पूरा गीत जीजा साली की जुगलबंदी पर आधारित है लेकिन गीत में एसी भी क्या जुगलबंदी की गई है की गीत दर्शकों की नम्बर वन पसंद बना हुआ यह जानने के लिए आपको भी एक बार गीत को देखना पड़ेगा l

यहां भी देखें गीत