गढ़वाल की बेटी करेगी प्रधानमंत्री से संवाद, पढ़ें पूरी खबर

0
65

पौड़ी गढ़वाल की स्वयंसेवी बेटी ज्योति ने एक नई मिसाल प्रस्तुत की है। वह 11 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय यंग लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री मोदी के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। यह कार्यक्रम युवाओं को अपने विचार और दृष्टिकोण सीधे प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री धामी ने ज्योति सहित अन्य चयनित युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।

 

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने किया भावुक पोस्ट, इशारों में कही बड़ी बात

 

दरअसल, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल पर, 27 नवंबर से 20 दिसंबर तक एक रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में, 10 विषयों पर जनपद स्तर पर विकसित भारत क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच 26 दिसंबर को विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025 स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों से 123 युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़ें:CTET परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

 

बता दें, इस कार्यक्रम में पौड़ी जनपद के विकासक्षेत्र पाबौ के ग्राम सिमखेत की ज्योति का चयन ‘विकसित भारत में युवाओं को सशक्त बनाना’ विषय में हुआ। वह 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रस्तरीय भारत यंग लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विकसित भारत पर चर्चा करने का मौका भी प्रदान किया जाएगा।