
Garhwali Songs Shooting: जौनपुर की वादियों में चल रही है गढ़वाली गानों की शूटिंग,देखें रिपोर्ट
जौनपुर में इन दिनों गढ़वाली गीतों की शूटिंग जोरों सोरों से चल रही है जहां पर कहीं आर्टिस्ट एक साथ शूटिंग में देखने को मिल रहे हैं। जौनपुर की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करना अपने आप में एक अनोखा अनुभव इन कलाकारों के लिए रहेगा।
Garhwali Songs Shooting
आपको बता दें की इन दिनों जौनपुर की खूबसूरत वादियों भैंसवारी,मड़खेत में निर्देशक कांता प्रसाद के निर्देशन में गढ़वाली गानों की शूटिंग चल रही है। जौनपुर में जिन गानों की शूटिंग हो रही है उन गीतों के नाम है- मेरु मन बुलान्दू यखी पहाड़ी बांद, दिन रात फोन तेरु, वल्या छाला मेरु हाय, तिम्रो माया ले और हो मेरी रूपा।
Garhwali Songs Shooting
इन गीतों को नरेश ममगाईं, मीना राणा, मुकेश सती, लेखराज भण्डारी, मनमोहन गोनियाल ने गाया है। इन गीतों में मुख्य कलाकार के रूप में कान्ता प्रसाद, दिव्या नेगी, सुनीता नेगी, मुकेश सती, राकेश गौड़, ममता लोहिया व रोहिणी मैठाणी नजर आएंगे। कैमरे में इन खूबसूरत वादियों को कैप्चर कर रहे हैं गोविन्द नेगी और सायद अगले सप्ताह तक दर्शकों को इनमें से कोई एक गीत देखने को मिले।
Garhwali Songs Shooting
अशोक नेगी की रिपोर्ट
तब तक देखें किशन महिपाल से ख़ास बातचीत
इंटरव्यू यहां देखें :-