Pradhani Bau
आजकल गांवों में प्रधान के चुनाव जोरो शोरो से चल रहे हैं ऐसे में अगर प्रधान के लिए उम्मीदवार कोई महिला हो तो फिर जीत के बाद उनका एक अलग ही रूतबा होता है। इसी रूतबे को दर्शाया गया है ‘प्रधानी बौ’ विडियो में। इस विडियो में विकास खत्री व आराधना ने अभिनय किया है जैसे कि आपको पता ही होगा विकास अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे निर्देशक, सिंगर व एडिटर भी हैं और इस गीत को भी उन्होंने ही एडिट व निर्देशित किया है। प्रधानी बौ यानि आराधना व विकास खत्री दोनों ने ही अपने किरदार को बखुब ही निभाया है।
Pradhani Bau
फिल्मों की शूटिंग’ रिलीज, विडियो यहां देंखें
7 सितम्बर को यह गीत यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था और यह गीत लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है। शुरुवात में ही इस गीत ने अच्छे व्यूज भी बटोर लिए। इस गीत को जगमोहन रावत ने गाया है और गाने के साथ साथ उन्होंने इस गीत के बोल भी लिखे हैं। इसमें संगीत विनोद चैहान ने दिया है जिसके रिकार्डिस्ट पवन गुंसाई हैं। शुभम नेगी ने भी अच्छी सिनेमैटोग्राफी इस गीत में की है और इस गीत को हिमाद्री इंटरप्राइज यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। विडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
अशोक नेगी की रिपोर्ट