Filmo Ki Shooting
हाल ही में रज्जी फिल्म के यूट्यूब चैनल से एक गीत ‘फिल्मों की शूटिंग’ रिलीज हुआ है जिसका लेटेस्ट वर्जन नरी पुण्डीर व नीलम घुघटियाल ने गाया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस गीत को हुकम सिंह रावत ने गाया है जिसका रिमेक यह गीत है। इस गीत को दर्शक काफी सारे सकारात्मक प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। गीत में अभिनय रज्जी गुंसाई व रीता ध्यानी ने किया है। जिसके निर्देशक विजय भारती व खुद रज्जी गुंसाई हैं को-आर्टिस्ट के रूप में राहुल नरेन, संदीप शिवानी, लक्ष्मी और अर्जुन ने काम किया गीत के डी.ओ.पी ललीत सिंह व महेश नेगी हैं।
Filmo Ki Shooting
Latest Garhwali Video Nandu Bhaiji : बेरोजगारी से परेशान, नवीन सेमवाल ने जताई नेता बनने की ख्वाईश
गीत फिल्मों में होने वाली शूटिंग के ईर्द-गिर्द घुमता है जिसे एक पति व पत्नी की नौंक झौंक के ऊपर फिल्माया गया है। गीत का विडियो गढ़वाली डाॅयलाग के साथ शुरू होता है जो कि काफी हास्यप्रद है लोगों को एंटरटैंन करने के लिए यह एक मनोरंजक गीत है। इसमें सह-कलाकारों ने भी काफी बेहतरीन कार्य किया है। गीत को अच्छे से समझने के लिए आपको इस विडियो को देखना होगा। विडियो देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
त्रिजुगी नारयण में हुआ बावन द्वादशी मेले का समापन
अशोक नेगी की रिपोर्ट