CHAMPA CHHALEGI : गढवाल में चम्पा पर लगा छल, पूरे गांव में मचा बबाल

0

CHAMPA CHHALEGI

बी.के. संगीत के यूट्यूब चैनल से हाल ही में एक गढ़वाली गीत चम्पा छलेगी रिलीज हुआ है, जिसके सिंगर दिनेश रावत हैं और दिनेश रावत ने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं जिसके म्यूजिक डायरेक्टर अशीम मंगोली हैं इसमें नेहा मलहोत्रा ठुमका लगाते हुए नजर आ रही हैं और उनके साथ में सिंगर भी नजर आ रहे हैं, जिसमें कैमरा देवेन्द्र नेगी ने किया है।
यह गीत गढ़वाल में लगने वाले छल के ऊपर गाया गया है जैसे कि आप जानते हैं उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता हैं जहां देवी देवताओं की पूजा तो होती ही है लेकिन साथ साथ कहीं मसाण, भूत-प्रेत, आत्मा, शैद, जलमासाण आदि आसुरी शक्तियों की पूजा भी यहां की जाती है।
CHAMPA CHHALEGI

Rukma Garhwali Video : लम्बे ब्रेक के बाद नागेन्द्र प्रसाद नजर आये ‘रूकमा’ गढ़वाली विडियो में, देखें रिपोर्ट

इसी प्रकार इस गीत में भी यही गाया गया है कि गांव की एक लड़की के ऊपर छल लग जाता है जिसका पूरे गांव में बबाल मच जाता है जब बाक्या के पास जाते हैं तो बाक्या बताता हैं कि इस लड़की के ऊपर रथ लगा हुआ है जिसकी आपको जल्द से जल्द किसी पंडित के द्वारा पूजा करवानी होगी। फिर पंडित के द्वारा इसकी पूजा करवायी जाती है। यही सब इस गीत में गाया गया है। गीत नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कर के सुनें।

रिलीज हुआ ‘‘प्रीत कु रोग’’ यूट्यूब में तेजी से हो रहा है वायरल

अशोक नेगी की रिपोर्ट

Exit mobile version