CHAMPA CHHALEGI
बी.के. संगीत के यूट्यूब चैनल से हाल ही में एक गढ़वाली गीत चम्पा छलेगी रिलीज हुआ है, जिसके सिंगर दिनेश रावत हैं और दिनेश रावत ने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं जिसके म्यूजिक डायरेक्टर अशीम मंगोली हैं इसमें नेहा मलहोत्रा ठुमका लगाते हुए नजर आ रही हैं और उनके साथ में सिंगर भी नजर आ रहे हैं, जिसमें कैमरा देवेन्द्र नेगी ने किया है।
यह गीत गढ़वाल में लगने वाले छल के ऊपर गाया गया है जैसे कि आप जानते हैं उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता हैं जहां देवी देवताओं की पूजा तो होती ही है लेकिन साथ साथ कहीं मसाण, भूत-प्रेत, आत्मा, शैद, जलमासाण आदि आसुरी शक्तियों की पूजा भी यहां की जाती है।
CHAMPA CHHALEGI
इसी प्रकार इस गीत में भी यही गाया गया है कि गांव की एक लड़की के ऊपर छल लग जाता है जिसका पूरे गांव में बबाल मच जाता है जब बाक्या के पास जाते हैं तो बाक्या बताता हैं कि इस लड़की के ऊपर रथ लगा हुआ है जिसकी आपको जल्द से जल्द किसी पंडित के द्वारा पूजा करवानी होगी। फिर पंडित के द्वारा इसकी पूजा करवायी जाती है। यही सब इस गीत में गाया गया है। गीत नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कर के सुनें।
रिलीज हुआ ‘‘प्रीत कु रोग’’ यूट्यूब में तेजी से हो रहा है वायरल
अशोक नेगी की रिपोर्ट