Garhwali Video : सांवरी विडियो सोंग रिलीज़, सोशल मीडिया में वायरल

6
1249

हाल ही में Garhwali video सोंग सांवरी रिलीज़ (Saanwari Video Song) हुवा है. गीत को जस पंवार (Jas Panwar) ने गाया है और अभिनय उनके साथ दिव्या नेगी (Divya Negi) ने किया है. विडियो का फिल्मांकन स्टूडियो के अंदर ही अधिकांस किया गया है.

यह भी पढ़ें : Meri Aashiqui Song फिर चला जुबिन नौटियाल का जादू, नया विडियो नंबर 1 ट्रेंड

कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री lockdown का दंस झेल रही है ऐसे में न्यू फिल्मे और वीडियोज की शूटिंग ठप पढ़ी हैं. आजकल न्यू म्यूजिक विडियो भी बहुत कम देखने को मिल रहे हैं. वही विडियो रिलीज़ हो पा रहे हैं जो पहले से तैयार हैं. हालांकि भारत सरकार और राज्य सरकारों ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग करने को परमिट कर  दिया है.

यह भी पढिये : छोरी बिंदास विडियो रिलीज़ दर्शकों को खूब आ रहा पसंद – आप भी पढ़ें

हाल ही में हार्दिक फिल्म्स ने youtube पर एक विडियो रिलीज़ किया है जिसे सांवरी (Saanwari Garhwali Video) टाइटल दिया गया है. विडियो को स्टूडियो के अंदर ही अधिकांस  फिल्माया गया है. कुछ पार्ट विडियो के देहरादून की वादियौं में भी फिल्माए गए हैं. इस विडियो में गायक की भूमिका में जस पंवार हैं और उन्होंने ने ही इस गीत को गाया है. साथ ही दिव्या नेगी भी इस विडियो में एक मॉडल का किरदार निभा रही हैं.

यह भी पढिये : विडियो – गढ़वाली नॉनस्टॉप रिलीज़, बर्फीली पहाडियों में हुई है शूटिंग. देखें आप भी

विडियो (Garhwali Video) का फिल्माकन और सम्पादन गुरु यानी कि सचिन शर्मा ने किया है. आप भी देखिए और कमेंट में राय जरूर दीजियेगा.