वीडियो मेकर एप्प टिकटॉक बैन होने के बाद कई अन्य सोशल एप्प ने वीडियो मेकिंग की नई तकनीक खोज निकाली,इंस्टाग्राम रील्स इनमें सबसे लोकप्रिय है और अगर आपके कंटेंट में दम है तो वो वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगाता,ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है गढ़वाली गीत गजरा के साथ।
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ केशर अनिशा का नया वीडियो गीत,अपनी संस्कृति से जुड़ने का दे रहे सन्देश।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ गजरा गीत यूट्यूब पर तो धमाल मचा ही रहा है,इस गीत ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी खूब धमाल मचाया है,इंस्टा रील्स पर करीब सात घंटे पहले एक वाशिंगटन के कंटेट क्रिएटर रिकी पौंड ने गजरा की धुन पर एक वीडियो बनाया जो तेजी से वायरल हो गया जिसे देखकर उत्तराखंड के उजर्स ने खूब पसंद किया और रिकी के इस काम की खूब तारीफें की।कई उजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं और उत्तराखंड के गीत पर वीडियो बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया वहीँ कई उजर्स ने उनसे उत्तराखंड के लोकगीत बेडु पाको की धुन पर भी वीडियो बनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सिनेमा की सुपरहिट फिल्म सुबेरो घाम का बन रहा है दूसरा भाग।शूटिंग हुई पूरी
इंस्टा रील्स पर हजारों वीडियो गजरा की धुन पर बने हैं और अब तक करीब 10 हजार उजर्स ने इस गीत पर रील्स बनाए हैं जिसमें उत्तराखंड के कई सितारे शामिल हैं,और इस गीत के गायक संजय भंडारी एवं गायिका अनिशा रांगड़ भी सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते हैं और उनकी रील्स को भी करीब 84 हजार व्यूज मिल चुके हैं,हिलीवुड न्यूज़ से जानकारी साझा करते हुए संजय भंडारी कहते हैं कि गजरा गीत दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और जो लोग गढ़वाली समझते भी नहीं हैं वो भी इसकी धुन पर खूब झूम रहे हैं,एक गायक के तौर पर उनको ये अलग ही अहसास कराता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूम मचाने वाला वीडियो गीत गजरा सुपरहिट,कम समय में यूट्यूब पर मिलियन व्यूज पार, पढ़ें रिपोर्ट।
गजरा वीडियो अब तक यूट्यूब पर २.5 मिलियन व्यूज बटोर चुका है,और 30 हजार दर्शक इस पर लाइक दे चुके हैं,वहीँ हजारों की संख्या में इस गीत पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।अगर आप भी गजरा गीत को बहुत पसंद करते हैं,आप भी इसपर रील्स बनाते रहिए क्या पता वायरल वीडियो में अगला नंबर आपका आ जाए।
देखिए आप भी मेरी सरूली मुंड बाँधी गजरा :
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।