गढ़वाली गीत ‘ब्यो की रस्याण’ बन रहा है दर्शकों की पसंद, जानें क्या है खास।

0
270
गढ़वाली गीत 'ब्यो की रस्याण' बन रहा है दर्शकों की पसंद, जानें क्या है खास।

यमुनोत्री फिल्म्स(Yamunotri Films) के बैनर से नया गीत ब्यो की रस्याण(Byo Ki Rasyan) रिलीज हो गया है, इस गीत को उत्तराखंड की युवा गायिका आयुषी रमोला(Ayushi Ramola) द्वारा स्वर दिए गए हैं,  गीत को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, दर्शक यूट्यूब पर लगातार इस गीत को जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रमोद का गीत ‘रूपला बांद’ बन रहा दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका आयुषी रमोला की आवाज में नया गीत ब्यो की रस्याणा रिलीज हो गया है, यह गीत यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर से रिलीज किया गया है, आयुषी ने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों में अपनी आवाज दी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया, और अब उनके इस गीत को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है, यमुनोत्री फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे संगीत हिमांशु रावत एवं आशुतोष मेहरा ने दिए है, और लिरिक्स नवीन कपरूवान द्वारा लिखे गए हैं. एवं कंपोजिंग सौरभ मैठाणी ने की है.

यह भी पढ़ें: आशीष और सोनाली ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।

गीत में आयुषी अपने भाई की शादी को लेकर काफी खुश दिखीं, जिसमें वो अपने भाई से मजाक करती भी नजर आ  रही हैं, अपने गीत का आनंद लेते हुए आयुषी का साड़ी के साथ उत्तराखंड नथ लुक बेहद सुंदर लग रहा है, वहीं बता दें कि गीत का फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य प्रदीप चमोली द्वारा किया गया है, प्रड्यूस सुरेश गुसाईं ने किया है, और साथ ही प्रकाश गुसाईं को- प्रड्यूसर की भूमिका में नजर आए, इस गीत को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं, दर्शकों से इस गीत को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।