गढ़वाली गीत Bol Man Mohini का बढ़ा क्रेज, हर किसी की बन रहा पसंद

0
206
गढ़वाली गीत Bol Man Mohini का बढ़ा क्रेज, हर किसी की बन रहा पसंद

हर व्यक्ति का संगीत को लेकर अलग अलग टेस्ट होता है, किसी को लॉव-सॉन्ग पसंद आते हैं तो अन्य की पसंद डीजे सॉन्ग होते हैं, वहीं फंक्शन की बात करें तो वहां डीजे पैटर्न सॉन्स की डिमांड ज्यादा रहती है, यहीं कारण है कि ऐसे सॉन्ग महफिलों  की रौनक बनने के साथ ही लोगों को जुबां पर भी चढ़ जाते हैं, और ऐसे ही एक गढ़वाली सॉन्ग  Bol Man Mohini है, जिसने लोगों के बीच अच्छी खासी हाइप बनाई हुई है.

यह भी पढ़ें: मीना राणा का नया गीत रिलीज, दर्शक बोले वाह मजा आ गया।

उत्तराखंड संगीत जगत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इंडस्ट्री में इन दिनों युवाओं का बोल-बाला देखने को मिल रहा, उन्हीं मे से एक नाम युवा गायक रोहित भंडारी का भी है, जिन्होंने बेहद कम उम्र मे आज अपनी आवाज और लेखिनी के दम पर इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाई हुई है, उनकी आवाज मे आए हर एक गीत को लोगों से बेशुमार प्यार मिलता है, ऐसा ही उनके हाल ही मे रिलीज हुए Bol Man Mohini गीत को लेकर भी देखने को मिला जिस गीत ने युवाओं के दिलों को खूब छुआ है.

यह भी पढ़ें: अमित सागर का नया गीत ‘जीरी झुमैको’ रिलीज के साथ हुआ वायरल, देखें वीडियो

Mohan Gupta के लिखे इस गीत को रोहित भंडारी ने अपनी मे सजाकर दर्शकों के बीच परोसा, इसके वीडियो में  Mahi Rawat और Akshay Nayal मुख्य किरदार मे है, गीत के लिरिक्स से इसके वीडियो मे अपको मॉडर्न टच देखने को मिलेगा, दोनों कलाकारों ने वीडियो मे अपने जबरदस्त अभिनय से सभी के वीडियो के आखिरी तक बनाने की अच्छी कोशिश की है, वहीं बता दें कि इस गीत फिल्मांकन और संपादन का जिम्मा अमन पोखरियाल से संभाला, वा डायरेक्ट करने के साथ इस गीत की कोरियोग्राफी Amit Doremon ने की है, जस पंवार ने गीत को प्रोड्यूस किया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ