एक टाइम था जब उत्तराखंड फिल्म और म्यूजिक जगत में सूखापन आ गया था. सी डी और विडियो कैस्सेट्स का बनना बिलकुल बंद हो गया था जिससे कि हमारे होनहारों को मंच मिलना बिलकुल असंभव सा हो गया था. लेकिन वक्त के साथ बदलाव जरूरी होता है आज के युवाओं ने मार्किट को समझा और डिजिटल मार्किट की तरफ हाथ बढाया और सफलताएं प्राप्त की, आज एक बार फिर से म्यूजिक इंडस्ट्री में उत्तराखंड के युवाओं ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं, यूटूब के माध्यम से प्रतिभाएं अपना कंटेंट देश दुनिया तक पंहुचा रहे हैं इन्ही सफलतम प्रतिभाओं में रूहान और करिश्मा की जोड़ी का नाम भी शामिल हो गया है और उनको यूटूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन से नवाज़ा गया है|
ममता थपलियाल का बालू कन्हैया गढ़वाली भजन सुना जा रहा देवभूमि के घर- घर में आप भी सुनिए ये मधुर भजन
बता दें कि रूहान एक गायक होने के साथ साथ म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं उनका अपना ऑफिसियल यूटूब चैनल रूहान भारद्वाज के नाम से है रूहान का ये चैनल 8 जुलाई 2015 को बना हुवा है, लेकिन उन्होंने चैनल पर ऑफिसियल कार्य करना हाल में ही शुरू किया था. वैसे तो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में चैनलों की बाड़ सी आ गयी है जो एक अच्छा संकेत भी है आज नयी प्रतिभाओं को अपना टैलेंट दिखाने के लिए किसी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास टैलेंट है तो आप अपना खुद का चैनल खोलकर देश दुनिया को अपनी प्रतिभा ऑनलाइन दिखा सकते हैं. सफल होना न होना आपके किये गये कार्य पर निर्भर करता है आपका काम कैसा था ये पब्लिक ज़ज
करती है. रूहान ने भी कठोर परिश्रम से आज अपना यूटूब चैनल खड़ा किया है जो कि उत्तराखंड फिल्म जगत में सबसे तेज़ 1 लाख सब्सक्राइबर क्लब में शामिल होने वाला चैनल बन गया है इससे पहले किशन महिपाल, अमित सागर और हेमा नेगी करासी के चैनल इस क्लब में हैं|
बामणी 2 गीत की रचना का क्या था उद्देश्य जानना जरुरी है – देखें पलायन पर कटाक्ष – गीत के माध्यम से
रूहान की इस सफलता में उनकी टीम का भी पूरा हाथ है सबसे पहले तो यूटूब की सनसनी बन चुकी करिश्मा शाह का नाम आता है जिनके गाये मैशअप आज हर जगह धमाल मचा रहे हैं. करिश्मा के अभी तक ज्यादातर गीत रूहान के साथ ही आये हैं इस जोड़ी ने मैशअप को न्यू ट्रेंड दे दिया है आज हर गायक मैशअप बना के अपना नाम हिट लिस्ट ने ले जाने की कोशिश कर रहा है. रूहान ने अपने फेस बुक पेज से इस सफलता की ख़ुशी को शेयर किया है आप बबी देखें |
हिलीवुड न्यूज़ आपको हार्दिक बधाई देता है |