यूट्यूब पर वायरल हो रहा सोनम नेगी का ये नॉन स्टॉप गढ़वाली गीत – आप भी देखें

0
2415
sonam negi latest garhwali song

आजकल उत्तराखंड में लगातार पुराने लोकगीतों और हिट रह चुके गानों को नये तरीकों से बनाया जा रहा है, हाल में ही रिलीज़ हुआ नवोदित गायिका सोनम नेगी का भी एक गढ़वाली गीत का संकलन रिलीज़ हुवा है जो कि लास्य प्रोडक्शन के बैनर तले बना है यूट्यूब पर इस गीत को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

रेशमा छोरी गीत बना युवाओं की पहली पसंद अब तक यूट्यूब पर मिले 1 मिलियन से अधिक व्यूज

सोनम नेगी के इस नॉनस्टॉप गीत को यूट्यूब पर केवल 5 दिन में ही एक लाख से ज्यादा दर्शको ने पसंद किया है। यह गीत कुछ पुराने गढ़वाली गीतों का संकलन करके प्रस्तुत किया गया है। इस गीत में संगीत दिया है शैलेन्द्र शैलू ने और रिकाॅर्डिस्ट है वीरेंद्र सिंह पँवार मिजाज स्टूडियो से | और बांसुरी महेश ने दी है तथा कैमरा और विडियो का संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है।
इस तरह से पुराने गीतों को युवावों द्वारा आज के संसाधनों से प्रस्तुत करना लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है जिस वजह से आज उत्तराखंड के गीत संगीत को दर्शक अधिक मिल रहे हैं |

उत्तराखंड में नहीं बदल रहा मौसम का मिजाज, ठंड ने तोड़े सारे रिकार्ड्स

बता दे कि सोनम नेगी के जन्मदिन पर 24 फ़रवरी को यह नॉनस्टॉप गीत रिलीज़ किया गया था। इस विडियो में सोनम नेगी ने गायकी के साथ साथ अपने डांस का भी जलवा दिखाया है जिससे दर्शक उनकी अदाओं को काफी पसंद कर रहे हैं | अब देखना यह होगा कि लोग कितना इस गीत को प्यार करते हैं और यह कितना हिट होता है, जैसे ही हिली वुड न्यूज़ को कोई अपडेट मिलेगी हम उसे आप तक जरूर पहुंचाएंगे |

पूरा गीत यहां देखे

और भी लेटेस्ट गढ़वाली गीतों की न्यूज़ के लिए हिलीवूड न्यूज़ को फॉलो करे