रिलीज़ हुआ धनराज शौर्य का नया गीत “प्रीत” – आप भी देखें

0
Dhanraj Shaurya's new song

देहरादून।
आज एन पी फिल्म्स के यूटुब चैनल पर उत्तराखंड के लोक गायक धनराज शौर्य का नया गढ़वाली गीत प्रीत रिलीज़ हो चूका है, जिसमे म्यूजिक साज़ स्टूडियो के संजय राणा का है | और एन पी फिल्म्स ने इस गीत को बनाया है |

बामणी 2 गीत की रचना का क्या था उद्देश्य जानना जरुरी है – देखें पलायन पर कटाक्ष – गीत के माध्यम से

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं उत्तराखंड में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखा जा रहा है धीरे धीरे यहाँ भी म्यूजिक वीडियोज की गुणवत्ता में जबरदस्त उछाल और बेहतरीन फिल्मांकन आये दिन देखने को मिलता है. हाल ही में एन पी फिल्म्स ने भी एक और धमाकेदार गीत रिलीज़ किया है जिसे प्रीत नाम का टाइटल दिया गया है | इस गीत में स्वर जाने माने लोकगायक धनराज शौर्य ने दिया है. आपको बता दें कि धनराज कमली बांद जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं, काफी समय से फैन उनके किसी गाने का इंतज़ार कर रहे थे. यह गीत रोमांटिक है, हालाँकि अभी इसका ऑफिसियल विडियो नहीं बना है लेकिन ऑडियो सपोर्ट के लिए इसका विडियो बनाया गया है| जिसमे संगीतकार संजय राणा, धनराज शौर्य और उनके साथी काफी मस्ती करते देखे जा सकते हैं |

उम्मीद है धनराज और संजय राणा की ये जोड़ी द्वारा बनाया गया गीत कमली बांद की तरह ही प्रीत को भी दर्शक प्यार देंगे हालाँकि कमली बांद एक डी जे धमाका था और यह युवा दिलो पर राज करने वाला गीत साबित हो सकता है | अब देखना यह है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं.

हिली वुड की ऐसी ही खबरों को पाने के लिए हमसे जुड़े रहें |

देखें और सुने और जरूर बताएं कैसा लगा |

जंग आमने सामने – डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की, पॉम्पियो ने जैश कैम्पों पर किया हमले का समर्थन

संजू सिलोड़ी बने पूजा रावत के रंगीला बैख नया वीडियो हुवा रिलीज़

Exit mobile version