गढ़वाली लव सॉन्ग मंजूर नी हुआ रिलीज, दीक्षा और उपेंद्र की केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल

0
297

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है, और खूब वायरल भी होते है lवैसे तो ठेठ पहाड़ी  लोंगो को अपने गजब के डीजे पैटर्न पर बने तड़ाके भड़ाके वाले गीत ही आमतौर पर पसंद आते है लेकिन आजकल के युवाओं को प्यार का जंजाल भी खूब भाता है जिसके चलते संगीतकारों को भी उनकी पसंद का खा सा ख्याल रखना पड़ता है l

यह भी पढ़े : ‘गढ़ कुमों की बाँद’ गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, गायिकी ने लूटी वाहवाही।

जी हां आपको बता दें की Upendra Bartwal & Ritu Rawat की मनमोहक आवाज में न्यू लव सॉन्ग मंजूर नी रिलीज हो गया है जिसको B & U Official के यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच जारी किया गया है जो की रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और पसंद आए भी क्यों न क्योंकि गीत भी आजकल के युवाओं को मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है l वही आपको बता दें की इस खूबसूरत गीत के और भी खूबसूरत लिरिक्स RZDP के द्वारा लिखें गए है l

यह भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बिटिया मालती की पहली झलक, फैंस बोले ये तो पापा निक जोनस पर गई है

वही बात करें गीत में दो लवली कपल के अंदाज में नजर आए स्टार कास्ट की तो संगीतकार Upendra Bartwal और  Diksha Badoni की जोड़ी को एक साथ पर्दे पर देखा गया है जिन्होंने अपने मनमोहक अंदाज का युवाओं का दिल खूब जीता और दर्शकों के मन में प्यार की मिठास को फिर से जिन्दा किया l साथ ही इस गीत के Producer -Upendra Bartwal Co-Producer-Bipendra singh Bartwal

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।