संजू सिलोड़ी बने पूजा रावत के रंगीला बैख नया वीडियो हुवा रिलीज़

0
3011
Sanju silodi

देहरादून :

उत्तराखंडी यूट्यूब चैनल Himadri Enterprises पर 25 फ़रवरी को हे रंगीला बैख नाम से गाना रिलीज़ हुआ और 24 घंटे से कम समय मे खूब लोकप्रिय हो रहा है।

वीडियो देखने के बाद आप तक इसकी ख़ास बात क्या है और क्यूँ इतना हिट हुआ। संजय सिलोड़ी उत्तराखंड के प्रशिद्ध अभिनेता हैं इसी लिए उनके प्रशंसक उनके हर नए वीडियो सांग को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं ये उनका उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति प्रेम ही है कि दिल्ली में रहने के बाद भी उत्तराखंड सिनेमा जगत के चर्चित अभिनेता हैं। संजू को आपने ओ साहिबा बनते देखता है पर इस बार संजू बने हैं रंगीले बैख जी हाँ वो भी किसके , जो चैता की चैतवाली जैसे सुपरहिट वीडियो दे चुकी हैं बात कर रहे हैं पूजा रावत की।
कविता गुसाईं के स्वरों ने इस गीत को पहले ही चार चाँद लगा दिए थे वीडियो रिलीज़ हुआ तो और भी उत्तम!!
पूरे वीडियो में संजू आपको नटखट बैख में नजर आएंगे जिसे पूजा मनाती ही रहती हैं और भाई साहब माने तब न ! हमें तो वीडियो बहुत अच्छा लगा गायन ,संगीत ,अभिनय हर दृष्टि से अब जनता ही फैसला करेगी कैसा लगता है उन्हें?
गीत के बोल कुछ यूँ हैं।
हे रंगीला बैख मी छों तेरा लैक
बनी ठणी की आयुं छों ज्यू भोरी की देख।

प्रोफ़ेसर अरविन्द रावत के गानों में दिखती है पहाड़ के गाँव की झलक

यूट्यूब पर छाया शगुन उनियाल गुड़िया का गीत दूर छाँ विदेश बाबा जी पार दुबई का पौर अब तक 2 मिलियन पार

HILLYWOOD NEWS
RAKESH DHIRWAN