उत्तराखंड फिल्म जगत में गढ़वाली गीत एवं वीडियो तो हर रोज ही रिलीज़ होते रहते हैं लेकिन फिल्म निर्माण न के बराबर होता है, लेकिन दर्शकों के लिए उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध निर्देशक प्रदीप भंडारी ने एक खुशखबरी दी है उनकी आने वाली फिल्म “पितृकुड़ा” का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: बैकुंठ चतुर्दशी मेले में अमित सागर को रेखा ने बांधा समा
बहुप्रतिक्षत उत्तराखण्डी गढ़वाली फ़ीचर फ़िल्म “पितृकुड़ा” 5 जनवरी को सिनेमा हाॅल में रिलीज होगी । यह वर्ष 2024 की पहली उत्तराखण्डी फिल्म होगी । फिल्म मसूरी, देहरादून, कोटद्वार समेत दिल्ली में एक साथ रिलीज होगी । फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल व चोपता के रमणीक स्थलों समेत प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर हुई है । जिससे पहली बार आॅचलिक फिल्म में इन स्थलों की भव्यता दिखायी देगी ।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील्स पर फेमस लोग हुए इस कदर वायरल, बन गया धमाकेदार गाना
फिल्म के रिलीज होने से पहले निर्देशक ने बताया कि, फिल्म “पितृकुड़ा” (पूर्वज मंदिर) पर आधारित एक अद्भुत लोकार्षित फिल्म है जो उत्तराखण्ड सिनेमा का सम्मान बढ़ाएगी और प्रादेशिक सिनेमा तथा भाषा व संस्कृति को उंचाईयों पर ले जाएगी । माता पिता, दादा दादी और पोता पोती के बहुत ही भावनात्मक हृदय स्पर्शी रिश्ते पर बनी यह फिल्म बच्चों से लेकर युवा एवं वृद्ध सभी के दिल जीतेगी।
यह भी पढ़ें: श्रावण के बाद आज धर्मनगरी में उमड़ा आस्था सैलाब, भक्ति की लगाई डुबकी
लम्बे समय से प्रदीप भंडारी के निर्देशन में बन रही फिल्म के फिल्मांकन एवं एडीटर – नागेन्द्र प्रसाद(Nagendra Prsad) व सहायक निर्देशक – विजय भारती (Vijay Bharti) रहें है , जबकि फिल्म के मुख्य कलाकार – राजेश जोशी, पदम गुसांई, प्रदीप भण्डारी, शुभ चन्द्रा, बृजेश भट्ट, शिवानी भण्डारी, सुषमा व्यास, कोमल नेगी राणा, आयुषी जुयाल, बीनीता नेगी, अनामिका राज, गोकुल पंवार, गम्भीर जयाड़ा, रवि नेगी, दीपक रावत, शिव कुमार, रामेश्वर प्रसाद बडोनी हैं। साथ ही आल ओवर संगीत (music) – संजय कुमोला, अमित वी. कपूर, सुमित गुसांई ने दिया है, जबकि गीतों की रचना – प्रदीप भण्डारी एवं जितेन्द्र पंवार ने की । वहीं गायक रहे मेलोडी किंग जितेन्द्र पंवार, पदम गुसांई, संजय कुमोला, प्रीती काला, प्रेरणा भण्डारी नेगी, रवि गुसांई, राजलक्ष्मी आदि ने फिल्म को अपने मधुर स्वरों से सजाया है । फिल्म का बैक ग्राउण्ड म्युजिक आशीष पन्त एवं साथियों ने तैयार किया है। यानि की इस फिल्म को बनाने में एक से बढाकर एक कलाकारों, गायकों की भूमिका देखने को मिला है, जो कि फिल्म को हिट बनाने में कामयाब रहेगी।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।