कुछ ता खास होलु मैमा हाँ क्वी त बात होली जी हाँ यही गीत अब गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की आवाज में सुनने को मिलेगा,अगर आपको याद होगा तो गत वर्ष नेगी दा ने जख मेरी माया गीत रिलीज़ किया था और आज इस गीत की वर्षगांठ पर नया गीत रिलीज़ करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: संजू सिलोड़ी और नेहा की जोड़ी जल्द स्क्रीन पर नजर आएगी,चम्बा में चल रही है शूटिंग।
बीते दिनों गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने फेसबुक पेज से अपने प्रसंशकों तक नए गीत क्वी त बात होली का पोस्टर जारी किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेगी दा के चाहने वालों ने पोस्टर जमकर शेयर किया और हर तरफ क्वी त बात होली की ही चर्चाएं होने लगी,और चर्चाएं लाजमी भी हैं,साल भर के अंतराल के बाद नेगी दा किसी गीत को आवाज दे रहे हैं,गीत का प्रोमो भी रिलीज़ हो चुका है अब दर्शकों को इंतजार है तो बस ऑफिसियल वीडियो का।
यह भी पढ़ें: गढ़वाली वीडियो गीत कातिल नजर का पोस्टर रिलीज,नीरज डबराल और वंदन प्रजापति आएंगे नजर।
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने क्वी त बात होली गीत की रचना एवं धुन स्वयं तैयार की है,इसे संगीत से विनोद चौहान ने सजाया है,वीडियो का निर्देशन नरेंद्र सिंह नेगी के सुपुत्र कविलाश नेगी ने किया है,एवं सैंडी गुसाईं ने कोरियोग्राफ किया है,वीडियो में मुख्य भूमिका में राहुल भट्ट और आइशा बिष्ट नजर आएँगी,फिल्मांकन का कार्य क्रिएटिव बुड़बक के हाथों में रहा।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी शादियों में गजरा वायरल वीडियो के बाद यूट्यूब में ट्रेंड कर रहा अब गीत।
दर्शकों का इस वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार है,और खबर है कि वीडियो आज ही रिलीज़ होगा,फ़िलहाल प्रोमो का आनंद लीजिए।
इस गीत में क्या ख़ास बात है ये आपको जरूर वीडियो रिलीज़ होने के बाद हिलीवुड न्यूज़ पर समीक्षा जरूर पढ़ें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।