आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फर्स्ट लुक हो रहा है सोशल मीडिया में वायरल

0
1129

gangubai kathiawadi

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फर्स्ट लुक हो रहा है, सोशल मीडिया में वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi First Look)’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जिसमे आलिया भट्ट मुंबई की गंगूबाई का किरदार निभाएंगी, जो इतिहास में काफी मशहूर हैं, उन्‍हें कम उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था। बाद में कई कुख्यात अपराधी गंगूबाई से जुड़ गए. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आलिया भट्ट बिल्कुल ही अलग लुक में नजर आएंगीं। फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। सच में आलिया का फर्स्ट लुक काफी ज़्यादा ज़बरदस्त लग रहा है , जिससे इस फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ जाती है, अब दर्शको को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार रहेगा।

gangubai kathiawadi

दरवान नैथवान ने लगाए हेमा नेगी करासी पर गंभीर आरोप, पढ़ें यह रिपोर्ट

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)’ में अपने पहले लुक के पोस्टर को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “लीजिए मिलिए गंगूबाई काठियावाड़ी से…” फिल्म के दोनों ही पोस्टर में आलिया भट्ट का लुक काफी अलग लग रहा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का ये लुक फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है। आलिया भट्ट गैंगेस्टर के किरदार के रोल में काफी ज्यादा जम रही हैं, वहीं, आपको ये भी बता दें, कि आलिया भट्ट पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं। फ़िलहाल अभी फिल्म की रिलीसिंग को लेकर टाइम हैं, फिल्म इस साल ११ सितम्बर को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी। तब देखना होगा की आलिया भट्ट की ये फिल्म बड़े परदे पर कितना ज्यादा धमाल मचाती हैं।

पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फ़बारी, मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान