उत्तराखंड के श्रोताओं को हर बार अपने गजब के गीतों से झुमाने वाले Ganesh Lasiyal का नया गीत ‘प्यारी रजमाला’ अब रिलीज हो चूका है l जिसको BADULI Films Productions के बैनर तले जारी किया गया है जो कि श्रोताओं को खूब झुमा रहा है।
यह भी पढ़े : इंदर आर्या का नया गीत ‘Lovely Anita’ रिलीज, लिरिक्स थिरकने पर कर देंगे मजबूर
जी हां उत्तराखंड में डीजे पर पहाड़ी गीत खूब धमाल मचाते हैं और जब तक यह न बजे तो पार्टियों की रौनक का मजा भी नहीं आता है l वही आपके चहिते संगीतकार आपको भी हर पार्टी में अलग अलग गीतों पर थिरकाने का मौक़ा देतें है और हमेशा आपकी पसंद का भी खूब ख्याल रखते है l अब इसी कड़ी में दर्शकों को अपने डीजे गीतों पर थिरकाने में एक नाम गणेश लसियाल का भी जुड़ रहा है जिनके हाल ही में रिलीज हुए नए गीत ‘प्यारी रजमाला’ ने खूब सुर्खियां बटोर ली है l साथ ही आपको बता दें की उनके इस गीत में उनका साथ priyanka Panwar के द्वारा दिया गया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे विराट-अनुष्का, कैंची धाम के किए दर्शन
‘प्यारी रजमाला’ गीत को अपने शानदार संगीत से और भी शानदार बनाने कार्य Virendra Panwar के द्वारा किया गया है l वही इस गीत को प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है l जिसने की रिलीज होते ही यूट्यूब समेत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपना हल्ला बोल दिया है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।