अपने अलग अंदाज के गीतों के चलते दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखण्डी लोकगायक गजेन्द्र राणा का एक और नया पहाड़ी गीत बीते दिन रिलीज हुआ, युवाओं की पसंद को मद्देनजर रखते हुए अपने गीतों में कुछ अलग और नयापन देने वाले गजेंद्र हर बार की तरह इस बार भी धमाकेदार गीत लेकर हाजिर हुए हैं, गीत को Uttarakhand Studio यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बढ़ी इंदर आर्य की डिमांड, उनके आगे सब हुए फेल
लोकप्रियता आपको कई बार विवादों का सामना भी करा सकती है, गजेंद्र राणा इसका उदाहरण बने, जिन्होंने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया लेकिन हाल ही में उनके रिलीज हुए गीत में कुछ ऐसा हुआ जो दर्शकों को जरा भी पंसद ना आया और भारी संख्या में लोग उनके बारे कहने लगे जिसके बाद अब उनका नया गीत रिलीज हुआ है जो दर्शकों के बीच जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: संजय भंडारी की धमाकेदार वापसी,सोनपरी वीडियो रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल।
इस गीत में GAJENDER RANA के साथ KAUSHAL PANDEY की आवाज सुनने को मिली, जिसमें sanjay kumola ने उत्तम संगीत देकर इस गीत को और भी लाजवाब बनाया है, गीत, संगीत के इस मेल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, यही वजह है कि आते साथ ही यह गीत वायरल भी होने लगा है, भारी संख्या में लोग इस गीत को अपना प्यार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मै लोंडा छू पहाड़ी कुमाऊनी गीत बन रहा सभी की पसंद, गणेश चन्द्र ने दिए हैं स्वर।
SUWA RE गीत के वीडियो में SEEMA BHARTI के साथ NISHANT UPRETI मुख्य किरदार में नजर आए, दोनों के डांस और अभिनय ने गीत में चार चांद लगाए, अजय भारती की कोरियोग्राफी में यह गीत तैयार किया गया है, गीत का फिल्मांकन एवं संपादन देंवेंद्र नेगी ने किया है, विजय भारती ने बतौर डायरेक्टर भी गीत में अपनी भूमिका निभाई है, तो वहीं BHUWAN CHAND JOSHI और KAUSHAL PANDEY इसके निर्माता रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।