kathait Production से नया गीत ग़ज़ा लसेर की बिमला रिलीज हुआ है, इस गीत को सभी के चहिते गजेंद्र राणा की आवाज में गाया गया है जिनको इंडस्ट्री का रॉकस्टार कहा जाता है, उनके गीतों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है, और करें भी क्यों ना जब भी गजेंद्र अपने फैंस के लिए कुछ लेकर आते हैं, वो वाकई धमाल मचाने वाला होता है, अब आप उनके नए गीत को ही देख लीजिए l
यह भी पढ़े : अमित और अंजलि खरे की आवाज में रिलीज हुआ बांद बंदोला, वीडियो हो रहा वायरल
गजेंद्र राणा की आवाज में आए गीत ग़ज़ा लसेर की बिमला ने दर्शकों के दिलों को छुआ, रॉकस्टार गजेंद्र के गीतों की अलग की बात है, उनके हर एक गीत को उनके फैंस खूब सराहते हैं, उसी तरह अब उनके फैंस उनके नए गीत को भी अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं, इस गीत ने उस दौर की याद दिलाई जब हर जगह गजेंद्र के गीतों की धूम रहती थी, दर्शकों द्वारा Gajendra Rana की आवाज और VIRENDRA PANWAR के दिए संगीत के साथ MOHAN BISHT के लिखें लिरिक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं l
यह भी पढ़े : धनराज और मीना राणा की आवाज का चला जादू, नए गीत पर जमकर झूम रहे लोग
उत्तराखंड के रॉकस्टार गायक कहे जाने वाले गजेंद्र राणा जिनकी आवाज पहले हर दूसरे गीत में सुनने को मिल जाती थी, उनकी आवाज में कई सुपरहिट गीत रिलीज हुए, एक समय था जब हर फंक्शन उनके गीतों के बिना फीके से लगते थे, आज भले ही गजेंद्र की आवाज बेहद गिने चुने गीतों में सुनने को मिलती है, लेकिन कमाल की बात तो यह है कि समय के साथ दर्शकों के बीच उनके गीतों का क्रेज टस से मस नहीं हुआ, आज भी उनके गीतों की हाम हर जगह है, दर्शकों को अपने गीतों पर नचाने का उनका प्रयास अभी भी जारी है, इसी कड़ी में गजेंद्र अब आप लोगों के लिए अपना नया गीत ग़ज़ा लसेर की बिमला लेकर आए हैं, जिससे उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है l
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।