Balma Dei : गड़वाली वीडिओ “बलमा देई ” यूट्यूब में रिलीज,पढ़ें रिपोर्ट
यूट्यूब में हाल ही में एक गढ़वाली वीडियो गीत रिलीज हुवा है जिसका नाम बलमा देई है। इसमें पहाड़ी लोकेशन के साथ साथ अच्छे गीत के बोल भी आपको देखने को मिलेंगे। हालांकि इसगीत का वीडियो कोई खास व्यूज नहीं बटोर पाया है।
Balma Dei
इस गीत में अभिनय गोविन्द कंडारी व सीमा भारती ने किया है। जिसे गाया है सूर्यापाल श्रीवान ने। यह गीत स्वर्गीय अमित ( बिट्टू) को समर्पित है क्योंकि यह गीत अमित का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसमें वह अपना डायरेक्शन देना चाहते थे और उत्तराखंड के लिए अपना योगदान देना चाहते थे लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था अमित आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनकी यादें हमारे साथ हमेशा जुड़ी रहेंगी ! इसलिए यह गीत श्रद्धांजलि के रूप में उन्हें समर्पित किया गया है।
Balma Dei
इस गीत में निर्देशन अजय भारती ने किया है। और गीत के म्यूजिक डायरेक्टर है संजय राणा जिसे नरेश मल्काणीआ ने एडिट किया है। इस गीत को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
अशोक नेगी की रिपोर्ट
वीडियो यहां देखें :-