दिवाली पर गढ़रत्न नेगी दा का नया गीत ‘क्या जि बोलूं’ का तोहफा, दर्शक हुए बेहद खुश

0
दिवाली पर गढ़रत्न नेगी दा का नया गीत 'क्या जि बोलूं' का तोहफा, दर्शक हुए बेहद खुश

सभी पाठकों को सर्वप्रथम धनतेरस और दीपावली प्रकाश पर्व की ढेरों शुभकामनाएं,इस दिवाली उत्तराखंड संगीत में गीतों की तेज बौछार हुई और गढ़रत्न नेगी दा ने भी हमेशा की भांति इस बार भी अपने दर्शकों को दीपावली का तोहफा दिया जिसको देख दर्शक भी बहुत खुश हुए l 

यह भी पढ़े : पर्दे पर फिर लौटेगी राम-सीता की जोड़ी, फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार

त्यौहार का सीजन है, और सभी संगीत प्रेमी दर्शकों को गीतों के रंग में रमा रहें है l वही बात करे गढ़रत्न नेगी दा की तो नेगी दा का आज यानि धनतेरस के इस पावन पर्व पर नया गीत ‘क्या जि बोलूं’ रिलीज किया जा चूका है जो की चंद घंटों में ही दर्शकों को प्रफुलित कर गया, और गीत को जबरदस्त रिस्पांस दर्शकों के द्वारा देखने को मिल रहा है l नेगी दा के इस नए गीत को उनके NARENDRA SINGH NEGI -OFFICIAL CHANNEL के द्वारा यूट्यूब पर साझा किया गया है l

यह भी पढ़े : इस दीपावली के बाद वातावरण रहा साफ़, प्रदूषण रहा नियंत्रण में

वही नेगी दा के इस बेहतरीन गीत में चार चाँद लगाने वाले कलाकार भी किसी चाँद से कम नहीं है जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी पर दर्शकों को पूरा पूरा रिझाने की कोशिश की है जी हां में बात कर रही हूं उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान रखने वाले कलाकार संजू सिलोड़ी (sanju silodi) और कई सुपरहिट गीत में अपनी अदाएं बिखेर चुकी अभिनेत्री दिव्या नेगी (divya negi ) जिन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग के चलते गीत को सुपर से भी ऊपर पहुंचाने का कार्य किया है l

यह भी पढ़े : इस दिवाली रंग रूट फौजी भाई पहुंचे घर !देखिए शानदार वीडियो !

वही गीत ‘क्या जि बोलूं’ को अपने शांत संगीत से सजाने का कार्य Vinod Chauhan के द्वारा किया गया है जबकि गीत को रिदम देने कार्य Subhash Pandey के द्वारा किया गया है, वही गीत के Director: Shailendra Patwal जबकि गीत की Cinematography & Direction: Govind Negi के देख रेख में की गई है, और बात करें गीत की तो यह गीत प्रेम पर आधारित है l गीत में दिखाया गया है की एक प्रेमी किस तरह से अपनी प्रेमिका की खुबसुरती की बात करता है और अपनी प्रेमिका की तुलना सुन्दर सुन्दर फूलों से करता नजर आ रहा है l

यहां देखें पूरा गीत 

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए। 

 

 

 

 

Exit mobile version