Narendra Singh Negi ने वीडियो शेयर कर फैंस को दी श्रावण मास की बधाइयाँ।

2

देश भर में सावन के पावन अवसर पर लोग भोलेनाथ को अलग-अलग तरीकों से मनाने में लगे हुए है। उत्तराखंड संगीत जगत के कलाकार भी सोशल मीडिया पर लगातार श्रावण मास की बधाइयाँ दे रहें हैं. उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को सावन के महीने की बधाइयाँ दी हैं। नरेंद्र सिंह नेगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो पर उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहीं है।

Narendra Singh Negi ने वीडियो शेयर कर फैंस को दी श्रावण मास की बधाइयाँ।
Source: Narendra Singh Negi, Instagram

यह भी पढ़ें: छोरी बिंदास विडियो रिलीज़ दर्शकों को खूब आ रहा पसंद – आप भी पढ़ें

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) ने इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड की पुरानी फिल्म “बंटवारु” का एक गीत ”कैलाशों मा रैंदा सम्भू भोले नाथा” को शेयर किया किया है। नरेंद्र सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’आप सभ्युं थैं, सौणा मैना (श्रावण मास) की हार्दिक बधै, कैलाशों मा रैंदा सम्भू भोले नाथा… आप सभ्युं थैं, सौणा मैना ( श्रावण मास ) की हार्दिक बधै, भगवान शिव आप सभ्युं क् मनोकामना पूर्ण कर्यां. नरेंद्र सिंह नेगी ने आगे लिखा, ‘यु गीत “बंटवारु” फिल्म बटी लियुं च् जु की गौरी – फिल्म्स इंटरनेशनल, निर्माता राजू भट्ट जी द्वारा बणाई गै छै, जैकु निर्देशन नरेश खन्ना जी द्वारा ह्वे छौ, ईं फिल्म मा गीत – संगीत कु कार्य नरेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा ह्वे छौ।

यह भी पढ़ें: Garhwali Video : सांवरी विडियो सोंग रिलीज़, सोशल मीडिया में वायरल

नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) के इस वीडियो को पोस्ट करने के तुरंत बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बता दें, नरेंद्र सिंह नेगी लगातार सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. आए दिन इंस्टाग्राम पर वे अपने फॉलोवर्स के लिए वीडिओज़ व फोटोज़ शेयर करते रहते हैं।

Exit mobile version