मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य अपने नए गीत की प्रस्तुति लेकर दर्शकों के बीच हााजिर हुए हैं, इस गीत में जहां धनराज की आवाज हर बार की तरह लाजवाब रही तो वहीं सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र बनी फुर्की बाँद फेम मनीषा कुमाई जिन्होंने लंबे समय बाद वापसी के लिए धनराज की आवाज को चुना.
यह भी पढ़ें: राकेश पंवार की आवाज में ‘बौ उलार्या’ रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा म्यूजिक वीडियो
लंबे समय से अपनी आवाज वा बेहतरीन गीतों से उत्तराखंड के दर्शकों का मनोंरजन करने वाले धनराज शौर्य का चाम आज भी तस का मस बना हुआ है, आज भी धनराज के गीतों के बिना हर फंक्शन अधूरा माना जाता है, लोगों के बीच उनके गीतों की इस कदर होड़ मची रहती है कि लोग बेसब्री से उनके नए गीत का इंतजार करते हैं ताकि वो जमकर आनंद होकर झूम सके, ऐसे में धनराज भी सभी दर्शकों को नए-नए गीत का तोफा देते ही रहते हैं, इसी कड़ी में अब उनका नया गीत Sar Sar Ghumey De रिलीज हुआ है, धनराज वा अंजलि खरे की आवाज से सजे इस गीत को SHIVAY MUSIC के जरिए दर्शकों के बीच लाया गया है.
यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ और इंदर आर्या की जोड़ी में नया धमाका, बेशुमार प्यार बटोर रहा गीत
धनराज शौर्य का लिखा यह गीत है, जिसका संगीत राकेश भट्ट ने तैयार किया है, वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें फुर्की बांद फेम Manisha Kumain लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आई जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हुए, गीत में मनीषा के साथ Sanoj Rawat मुख्य किरदार में रहे, दोनों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता, वहीं बता दें अरूण फरासी की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है,NAVEEN KUMAIN, AARAV SAJWAN इसके निर्माता रहे हैं, वा Mahesh Palar द्वारा इस गीत को संपादित किया गया है, प्रोडक्शन द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को जिंदा रखने का प्रयास किया गया है ताकि नई पीढ़ी के दर्शक भी इससे रूबरू हो पाएं, गीत को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है, पूरे गीत को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और आप भी आनंद लें.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।