मजेदार पहाड़ी गीत SILKI SAREE रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद

0

उत्तराखंड में दर्शकों की पसंद का कोई जवाब नहीं यहाँ जो पसंद आता है वो सुपरहिट हो जाता है, चाहे तब गीत की भाषा कोई भी हो उत्तराखंडी श्रोता उसे भरपूर प्रेम देते हैं। यहाँ जब अरबी सॉन्ग फेमस हो सकता है तो पहाड़ी गीत तो कोई नहीं बात नहीं है। लेकिन इस बार गढ़वाली गीत सिल्की साड़ी दर्शकों को खूब भा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Earthquake: देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता

जी हां उत्तराखँड की संस्कृति को देश- विदेशों तक पहुंचाने वाला हिमाद्री फिल्म्स, जो की अपने बेहतरीन गानों के माध्यम से  पहाड़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास निरंतर करता रहता हैं, और हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आता है और इस बार उनके चैनल से बेहद ही खूबसूरत गीत “सिल्की साडी” रिलीज किया गया है l

 यह भी पढ़ें: Baduli Films Productions: जारी होते ही युवाओं के बीच यह गीत वायरल, आप भी देखें

आपको बता दें की Prem Bisht की आवाज में नया वीडियो गीत “सिल्की साडी” रिलीज हो गया है,और  इस गीत को हिमाद्रि फिल्म्स (himadri films) के बैनर तले रिलीज किया गया , जो की रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रहा है और धमाल मचाने की वजह कोई और नहीं बल्कि गीत में फ़ीचरिंग करते दो दोनों युवा कलाकारों की जोड़ी ही हैं जो अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपने और आकर्षित किए जा रही हैl

यह भी पढ़े : Narendra Singh Negi: गढ़रत्न नेगी जी का नया वीडियो गीत रिलीज, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

इस खूबसूरत गीत में Prashant Karanga और रूचि रावत की बेहतरीन जोड़ी देखने को मिली है। वहीं गीत “सिल्की साडी” के लिरिक्स Sunil Aditya ने लिखें हैं, जबकि Lalit Gityar ने गीत को अपने संगीत से सजाया है और पूरे गीत को डायरेक्ट Nagender के द्वारा किया गया साथ ही Ajay Bharti ने इसे Choreographer किया l

https://youtu.be/6cpLCtiB3qM

 

 

 

Exit mobile version