पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत आईं सीमा हैदर की पूरे देश में चर्चा है, उनकी प्रेम कहानी पर तमाम गीत और वीडियोज बनाए जा रहे हैं, कई गीत यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं, जो खासतौर पर सचिन और सीमा की लव स्टोरी बयां कर रही हैं, इन सबके बीच अब उत्तराखंड के इस गायक ने भी इन पर गीत बना डाला है, गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का ‘कुशमा’ गीत सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे लाखों व्यूज
पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी पाकिस्तान की चार बच्चों की मां सीमा हैदर व सचिन की स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियों में है, वहीं सीमा हैदर के राजनीति व फिल्मों में आने की भी चर्चा है, सीमा हैदर-सचिन की स्टोरी के ऊपर भी अब तक कई गीत रिलीज हो चुके हैं, इन सबके बीच अब उत्तराखंड के युवा गायक Sujal Bhatt ने भी इनकी प्रेम कहानी पर गीत रिलीज किया है, Seema Haidar सचिन का प्यार नाम से गीत को जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: डीजे गीतों की धमाचौकड़ी के बाद भक्ति में लीन हुए अमन नेगी, वीडियो वायरल
Geet Ganga Production यूट्यूब चैनल से आए इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, जिसमें सूजल की आवाज को ज्योति प्रकाश के संगीत से सजाया गया है, सीमा हैदर का पबजी खेलते-खेलते सचिन से प्यार और भारत आने से लेकर अब तक की स्टोरी को इस गीत के जरिए बयान किया गया है, ये वीडियो दर्शकों को खूब भा रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।