पहाड़ी से लेकर वेस्टर्न लुक में कहर ढाती है आपकी चाहिति कमली, तस्वीरें वायरल

0
418
सुंदरता पहाड़ी लिबास में है, और पहाड़ी लिबास की पहचान हमारे आभूषणों से है लेकिन आजकल के युवा भी थोड़े सयाने हो गए है और वेस्टर्न कल्चर को खूब अपनाते है और कहर ढाते है बस कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है हिलीवूड इंडस्ट्री में जो अपने पहाड़ी लुक के साथ साथ वेस्टर्न में भी अपना जलवा बिखेर रहें है जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहें है, और आज बता कर रहें है हम हिलीवूड इंडस्ट्री की बेहद कम उम्र की एक्ट्रेस की जो अपने लुक से हमेशा चर्चाओं के बाजार में बनी रहती है l जी हां में बात कर रही हूं प्राची पंवार कमली की जो अपने हर लुक से पब्लिक के बीच अपना रंग जमाए बैठी है l 
प्राची आय दिन अपने सुन्दर लुक की तस्वीरें अपने सोशल  मिडिया अकॉउंट के जरिए दर्शकों के बीच साझा करती है जिस पर उनके फैंस लाजवाब टिप्पणियां करते है l
अगर में बात करूँ उनकी ज्यादार खींची गई तस्वीरों की तो प्राची की तस्वीरें आमतौर पर अपने पांरपरिक वेशभूषा में रहती है और हमेशा अपनी सस्कृति से प्यार करती हुई नजर आती है जो की उनकी यह अदा उनके फैंस को और भी पसंद आती है l
लेकिन आपको बता दें की आपकी कमली मॉडल भी है जी हां कमली वेस्टर्न कल्चर से भी प्यार करती है जिसको उनकी पोस्ट के माध्यम से देख आप भी अंदाज लगा सकते है,लेकिन कल्चर कोई भी दर्शकों के दिलों की धड़कन को कमली हर लुक में बढ़ा देती है l

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ