WhatsApp फाइल से स्टोरेज को मिनटों में करें खाली, जानिए आसान तरीका

0
237

हर उम्र के लोगों के बीच WhatsApp मैसेजिंग ऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस पर आसानी से किसी भी समय मैसेज, लोकेशन, फोटो, वीडियो, GIF, स्टिकर और डॉक्यूमेंट्स भी कुछ सैकेंड्स में भेज सकते हैं. ये ऐप इस सब के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कुछ मिनटों में कर देता है. अब इतना कुछ जब ये सेंड करता है, तो बहुत कुछ रिसीव भी करता है जैसे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स आदि. इस सबके चलते मीडिया और डेटा स्टोरेज में ढेर लग जाता है. कई बार तो इसमें स्टोरेज फुल भी हो जाता है l 

यह भी पढ़े : इंडियन हो या वेस्टर्न मिनी उनियाल हर लुक मे लगाती हैं स्टाइल का तड़का, देखें तस्वीरें

इससे फोन का इंटरनल स्टोरेज बंद हो जाता है और डिवाइस धीमा काम करने लगता है. स्टोरेज खाली करने के लिए आपको अपने फोन से फोटो, बड़ी वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स फाइल को डिलीट करना पड़ता है. कई बार तो जिन यादों को आप सेव करके रखना चाहते हैं, मजबूरन उन्हें भी हटाना पड़ जाता है. लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा. यहां हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे आप व्हाट्सएप से उन मीडिया फाइल्स को हटा सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है l

यह भी पढ़े : नया गीत ‘कोटद्वार की बाँद’ हुआ रिलीज, लोगों का बरस रहा भरपूर प्यार

ऐसे चेक करें व्हाट्सएप मीडिया स्टोरेज:

इसके लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स में स्टोरेज और डेटा में जाएं. यंहा आप स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं. इसमें आपको ये भी दिख जाएगा कि फोन में कितनी मेमोरी बची है और व्हाट्सएप मीडिया कितना स्पेस ले रहा है l

रिव्यू एंड डिलीट मीडिया प्रोसेस:

  • मैनेज स्टोरेज में 5 एमबी से ज्यादा बड़ी फाइल पर क्लिक करें या किसी स्पेसिफिक चैट को सिलेक्ट करें.
  • आप मीडिया को ऐसे भी सॉर्ट कर सकते हैं, सॉर्ट आइकन टू न्यूएस्ट पर टैप करके पुरानी और सबसे बड़ी फाइल्स देख सकते हैं.
  • इंडिविजुअल या मल्टी मीडिया को सिलेक्ट करके उस पर क्लिक करें और उन्हें डिलीट कर दें.
  • ध्यान दें कि व्हाट्सएपसे मीडिया डिलीट करने के बाद भी ये फोन गैलरी में रहता है. इसे पूरी तरह हटाने के लिए गैलरी से भी डिलीट कर दें l

यह भी पढ़े : अब आप हवाई उड़ानों में ले सकेंगे पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

  • व्हाट्सएप मीडिया सर्च स्टेप्स से ऐसे डिलीट करेंव्हाट्सएपचैट्स टैब खोलें और फिर सर्च पर टैप करें इसके बाद वे मीडिया फाइल या फोटो वीडियो सिलेक्ट करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं इसके बाद मोर या डिलीट पर टैप करें
  • व्हाट्सएप पर मीडिया अपलोड लिमिट ऐसे सेट करें
  • सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग्स को ओपन करें l इसके बाद स्टोरेज और डेटा पर टैप करें फिर मीडिया अपलोड क्वालिटी पर दिए गए ऑप्शन्स में ऑटो, हाई क्वालिटी और डेटा सेवर सेट करें l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।