बालों की सबसे बड़ी समस्या रुसी और हेयर फॉल नहीं बल्कि जुएं हैं। जुएं सिर के ऐसे कीड़े हैं जो स्कैल्प में चिपककर खून चूसते हैं। इससे सिर में खुजली की समस्या होती है और अगर किसी के सिर में अधिक जुएं हों तो वे सिर में स्कैल्प में घाव तक कर देते हैं। बालों में जुएं पड़ने के मुख्य कारण बालों में गन्दगी होना है और इनकी समस्या गर्मी में अधिक होती है। गर्मी में जुओं के होने की समस्या अधिक होती है। ऐसा सिर में पसीना जमा होने के कारण होता है। क्योंकि जुएं के कारण जब सिर में पसीना जमा होता है तो उसके साथ गंदगी भी जमा होने लगती है जिसके कारण सिर में जुंओं की समस्या होती है। इसलिए कभी भी गीले बालों को नहीं बांधना चाहिए। खासकर तो पसीने वाले बालों को तो एक साथ बिल्कुल भी नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि इससे बालों में गंदगी इकट्ठी होने लगती है जो बाद में जूं का रूप ले लेती है।
जूं से निजात पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
- टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं, जो जूं को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने नियमित शैम्पू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। इसके अलावा आप पानी में तेल मिलाकर इसे बालों और स्कैल्प पर स्प्रे कर सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
पेट्रोलियम जेली
इसी तरह से पेट्रोलियम जेली भी जुओं को खत्म करने का कारगर तरीका है। यह जुओं को स्कैल्प से पूरी तरह से साफ कर देता है। जूओं का इलाज करने के लिए बालों में रात को पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत लगाएं और फि सिर को तौलिये से ढक दें। सुबह बेबी ऑयल युक्त पेट्रोलियम जेली को कंघी की सहायता से कंघी से निकालें। जेली के साथ जुएं भी निकल जाएंगे। इस पद्दति को कुछ समय तक रोज़ाना इस्तेमाल करें।
नमक मारता है जुओं को
सिर के जुओं को मारने में खाने वाला नमक भी कारगर है। जुओं को मारने के लिए एक चौथाई कप नमक और सिरके को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को स्प्रे के माध्यम से बालों में लगा लें, ताकी बाल थोड़े गीले हो जायें। फिर किसी प्लास्टिक से या शॉवर कैप से बालों को कवर कर लें और दो घंटे के लिए छोड़ दें। दो घंटे बाद बालों को शैंपू और कंडीनशर से धो लें। इस नुस्खे को सप्ताह में तीन बार आजमायें। इससे एक सप्ताह के अंदर ही बालों के जुएं खत्म हो जाएंगे।
जूं से बचाव के तरीके-
- दूसरों के साथ टोपी, कंघी, ब्रश और अन्य निजी सामान साझा करने से बचें।
- अपने बच्चे के बालों को छोटा रखें।
- अपने बच्चे के बिस्तर और कपड़ों को अक्सर गर्म पानी में धोएं।
- अपने घर को नियमित रूप से वैक्यूम करें।
- अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को जुएं हो सकती हैं, तो जल्द से जल्द उनके सिर की जांच करें।
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।