लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का नया गीत मचा रहा धमाल,लिरिक्स सुन श्रोता बोले वॉव।

0
1317
folk-song-ramesh-babu-goswamis-new-song-is-going-on-a-blastlyrics-listen-listener-said-wow

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का नया गीत तू मेरी माखना मैं तेरी डबल रोटी ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,गीत संगीत के साथ ही गीत के बोल बेहद ही आकर्षक हैं जिन्हें कुमाउँनी एवं अंग्रेजी शब्दों के मिश्रण से रमेश बाबू गोस्वमी ने गीत में पिरोया है। 

folk-song-ramesh-babu-goswamis-new-song-is-going-on-a-blastlyrics-listen-listener-said-wow

यह भी पढ़ें: आकाश नेगी बने साधु नया म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज़। दर्शकों को भी भाया ये अंदाज।

लेफट राईट लेफट राईट त्यर म्यर छू एक चोईस जी हाँ ऐसे ही कुछ शब्द आपको इस गीत में सुनने को मिलेंगे,त्यर म्यर दगड अंग्रेज जमाने बटी जैसे शब्दों से गीत और भी आकर्षक सुनने में आ रहा है,इतने ही शानदार अंदाज में रमेश बाबू गोस्वामी ने इसे गाया भी है,अपने संगीत से श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर करने वाले अशीम मंगोली ने इस गीत को संगीत से सजाया है।

यह भी पढ़ें: रोहित अधिकारी की आवाज में कुमाऊनी गीत मेरी ड्यूटी लागी बॉडर मां हुआ रिलीज, पढ़ें रिपोर्ट।

रमेश बाबू गोस्वामी के गीत गोपुली ने यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचाया हुआ है अभी तक इस गीत को 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं,और बीते दिनों रिलीज़ हुए तू मेरी माखना मैं तेरी डबल रोटी को भी गढ़वाल एवं कुमाऊं के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गीत एक लव सांग है जिसे आकर्षक बनाने के लिए डीजे पैटर्न का बखूबी प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें: माया लगोला वीडियो गीत रिलीज होते ही वायरल,प्रोमो भी रहा था सुपरहिट, पढ़ें क्या है खास।

रमेश बाबू गोस्वामी ने गीत को बहुत ही गहराई से लिखा है जैसे मक्खन और डबल रोटी का साथ हो ऐसा ही तेरा मेरा साथ है और तब से है जब से अंग्रजों का जमाना रहा है।साथ ही ठेठ कुमाउँनी शब्दों का सरल अंग्रेजी के शब्दों से मिश्रण इस गीत को और भी शानदार बना देता है।

यह भी पढ़ें: रोहित अधिकारी की आवाज में कुमाऊनी गीत मेरी ड्यूटी लागी बॉडर मां हुआ रिलीज, पढ़ें रिपोर्ट।

आप भी सुनिए रमेश बाबू गोस्वामी की आवाज में ‘तू मेरी माखना मैं तेरी डबल रोटी।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की हर खबर से जुड़ने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।