लोकगीत ओटूवा बेलणा फिर सुर्ख़ियों में,विवेक नौटियाल ने बिखेरा सुरों का जादू।

0

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड संगीत जगत के आदर्श हैं इनके गीत संगीत से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति आज भी जीवंत है,नई पीढ़ी के गायक नेगी दा के पदचिन्हों पर चलकर इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं,युवा गायक विवेक नौटियाल ने नेगी दा के पुराने लोकगीत ‘ओटूवा बेलणा’ को अपने अंदाज में गाकर इस गीत को फिर से श्रोताओं के बीच ला दिया है।

folk-song-otuwa-belena-again-in-headlines-vivek-nautiyal-spread-the-magic-of-music

पढ़ें यह खबर: WI दौरे के लिए टीम में शामिल हुए यशस्वी और गायकवाड़,पुजारा को नहीं मिली जगह।

उलार्या लोक धुन के बैनर तले नरेंद्र सिंह नेगी की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘ओटूवा बेलणा’ को युवा गायक विवेक नौटियाल ने रिक्रिएट किया है,गीत को पवन गुसाईं ने संगीत से सजाया है,मूल लोकगीत के साथ ज्यादा छेड़छाड़ ना करते हुए गीत को यथावत रखा गया है ,विवेक नौटियाल ने गीत को शानदार तरीके से गाया है जो श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड की मृणालिनी भारद्वाज ने मिसेस इंडिया का जीता खिताब

‘ओटूवा बेलणा’ लोकगीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,वीडियो में नियो फर्शवाण और साक्षी काला मुख्य भूमिका में हैं,उत्तराखंड के जौनपुर क्षेत्र के लोकनृत्य,लोकसंस्कृति को वीडियो के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है,वीडियो का निर्देशन नियो फर्शवाण ने ही किया है,वीडियो को प्रदीप कुमार और डॉली बडोला ने कोरियोग्राफ किया है।वीडियो का फ़िल्मांकन एवं संपादन गोविन्द नेगी ने किया है।

पढ़ें यह खबर: कुमाउनी गीतों में अपनी मिठास घोलती ममता आर्य,लोकगीतों पर रखती हैं मजबूत पकड़।

उलार्या लोक धुन प्रोडक्शन ने ये स्पष्ट किया है कि ‘ओटूवा बेलणा’ को गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की सहमति से ही तैयार किया गया है,नेगी दा का उत्तराखंड के लोकसंगीत में योगदान अतुलनीय है,उनके गीत उत्तराखंड के आम जनमानस के जीवन पर आधारित रहे हैं जिससे गाँव हो या परदेश हर कोई नेगी दा के गीतों में खुद को ढूंढ़ता है।

पढ़ें यह खबर:  रिलीज़ होते ही हिट हुआ दीपा नगरकोटी का यह गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

युवा गायक विवेक नौटियाल ने इस गीत को शानदार तरीके से गाया है,उत्तराखंड संगीत जगत में विवेक एक प्रतिभावान गायक के तौर पर उभर रहे हैं,इनका ‘द्यो लगी’ गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।विवेक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के सानिध्य में ही अपनी गायिकी का हुनर निखार रहे हैं और उनके कई कार्यक्रमों में मंच भी साझा करते हुए नजर आते हैं।दर्शक इस गीत को भी खूब पसंद कर रहे हैं और पुराने गीतों को इस अंदाज में खूब पसंद कर रहे हैं।

आप भी आनंद लीजिए इस लोकगीत का:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version